Dune Part Two Movie Review in Hindi: क्या इसके लिए ड्यून पार्ट 1 देखना जरूरी है? जानिए

10 हजार साल बाद की दुनिया कैसी होगी? देखने से पहले पढ़ें फुल रिव्यू

Dune Part Two Movie Review in Hindi: दोस्तों, सिनेमाघरों में हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ड्यून पार्ट 2 रिलीज़ हो चुकी है. वैसे तो इस साल अभी तक हॉलीवुड की कोई बड़े बैनर की फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. ये पहली ऐसी फिल्म है जिसका ऑडियंस के बीच काफी अच्छा बज देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है. चलिए इस फिल्म के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं.

ड्यून पार्ट 2 फिल्म की कहानी – Dune Part Two Movie Storyline in Hindi

वैसे जिन लोगों ने Dune Part One देखी है उन्हें मालूम होगा कि इसके सेकंड पार्ट में क्या होने वाला है. लेकिन जिन लोगों ने इसका पहला पार्ट अभी तक नहीं देखा है. हम उनसे कहेंगे कि वो पहले जाकर इसका पहला पार्ट जरूर देखें. क्योंकि पहला पार्ट देखने के बाद इसके दूसरे पार्ट को देखने में आनंद आयेगा. वैसे भी ड्यून पार्ट टू की कहानी वहीँ से शुरू होती है जहाँ से इसका पहला पार्ट समाप्त हुआ था. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप पहले इसका फर्स्ट पार्ट जरूर देखें.

Top 10 Movies Releasing in March 2024: मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली टॉप 10 फिल्में

वैसे फर्स्ट पार्ट में यही दिखाया गया था कि सभी लोग सम्राट बनने की कोशिश कर रहे हैं और इसी दौरान लीड करैक्टर के पिता को मार दिया था बल्कि फिल्म के लीड हीरो को भी मरने की प्लानिंग की गई थी लेकिन जैसे तैसे वो बच निकलता है. लेकिन लीड हीरो में कई शक्तियां हैं जिनमे से एक शक्ति की मदद से वो भविष्य देख सकता है. इसी के चलते वो अपनी आगे की जर्नी तय करता है. उसका पिता एक सम्राट था जिसके मरने के बाद क्या अब उसका बीटा वो गद्दी हासिल कर पायेगा या नहीं? यही सब हमें इसके दूसरे पार्ट में देखने को मिलेगा.

Dune Part 2 Movie Full Trailer in Hindi

शानदार हैं VFX और ग्राफ़िक्स

आज से करीब 10 हजार साल बाद की दुनिया कैसी होगी, फिल्म में उसकी काफी अच्छी झलक देख्नियो मिलती है. इसी के चलते फिल्म में कई जगह ऐसे VFXVFXऔर ग्राफ़िक्स की मदद से ऐसे सीन तैयार किये गए हैं जिन्हें देखकर आप दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे. वैसे भी ये फिल्म imaxIMAX फॉर्मेट में भी रिलीज़ हुई है. इसलिए अगर आप इसे IMAX फॉर्मेट में देखते हैं तो ये आपके लिए पैसा वसूल फिल्म हो सकती है.

Avatar the Last Airbender Review in Hindi: उम्मीद तो बहुत थी लेकिन कहानी में दम नहीं

इसके अलावा स्टार कास्ट में सभी ने अपनी – अपनी जगह बेहतर काम किया है. टेक्निकल मामले में फिल्म पूरी तरह उम्मीदों पर खरी उतरी है. VFX के अलावा फिल्म में सिनेमैटोग्राफी बेहद ही उम्दा है जोकि हमें बॉलीवुड में शायद ही देखने को मिले. इसके अलावा फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर का जिक्र करना बेहद ही जरूर है. ड्यून पार्ट वन में BGF जबरदस्त था जबकि इसके दूसरे पार्ट में भी BGFBGM कमाल का रखा गया है.

You can watch video also

Dune Part Two Movie Budget

ड्यून पार्ट टू के बजट के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 190 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है. हालांकि फिल के लिए बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालना कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि इसके फर्स्ट पार्ट की पॉपुलैरिटी काफी हुई थी जिसके चलते इसके सेकंड पार्ट से सभी को काफी उम्मीदें हैं. इसी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना लगभग तय है.

Dune Part Two Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Dune Part Two को मिलते हैं 4/5 स्टार. अगर आपने ड्यून पार्ट वन देखी है तो इस फिल्म को वैसे भी देखेंगे. लेकिन अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो उसे देखें और फिर सेकंड पार्ट को भी जरूर देखें. क्योंकि ऐसी फिल्मों को देखने के मजा सिर्फ और सिर्फ थियेटरों में ही आता है. इसका OTTOTT पर आने का इंतजार बिलकुल भी ना करें.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Dune Part Two देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment