Game Changer OTT Release: इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में यानी की 10 जनवरी 2025 को रामचरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला-जुला रिस्पांस मिला. हालांकि पहले दिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे और तीसरे दिन के बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आपको बता दें इस फिल्म का बजट 350 से 400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उसे हिसाब से लगा तो नहीं रहा कि यह फिल्म अपना बजट भी निकाल पाएगी.
खैर फिल्म का फाइनल कलेक्शन कैसा रहता है? यह तो समय ही बतायेगा लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ गई है.
Game Changer OTT Release
हाल ही में गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि गेम चेंजर फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि अमेजॉन प्राइम ने यह डील गेम चेंजर के मेकर्स से करीब 105 करोड रुपए में की है. हालांकि अभी तक गेम चेंजर की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी. उम्मीद है ये फिल्म 15 फरवरी के बाद से ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो सकती है.
View this post on Instagram
Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तेलुगु फिल्में
हिंदी डब वर्जन के लिए नहीं कोई खबर
इसके साथ-साथ एक खबर यह भी आई है कि अमेजॉन प्राइम वीडियो ने गेम चेंजर के हिंदी लैंग्वेज को छोड़कर सभी लैंग्वेज के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं. इसलिए हिंदी फैंस को थोड़ा इंतजार भी करना पद सकता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी में नहीं आएगी. हिंदी में भी आएगी लेकिन फिलहाल हिंदी भाषा के लिए कोई भी अपडेट नहीं मिल पाया है.
गेम चेंजर के बारे में
गौरतलब है कि गेम चेंजर फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है जो इससे पहले तमिल फिल्में बनाते हुए आ रहे हैं और गेम चेंजर उनके करियर की पहली तेलुगु फिल्म है और साथ ही रामचरण के साथ भी शंकर की यह पहली फिल्म है. गेम चेंजर फिल्म में रामचरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा जैसे और भी कई सितारे नजर आए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गेम चेंजर तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी मलयालम और कन्नाडा भाषा में भी एक ही साथ रिलीज की गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गेम चेंजर की टोटल कमाई कितनी हो पाती है?
Special Request
दोस्तों, गेम चेंजर फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.