Hate Story Movie’s All Sequel: हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों के बारे में विस्तार से जानें

-: Film Ek Sequel Anek :-

Hate Story Movie’s All Sequel: दोस्तों, Film Ek Sequel Anek सेक्शन के अगले एपिसोड में आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज की इस पोस्ट में हम Bollywood फिल्म Hate Story और इस फिल्म के सभी Sequels के बारे में डिटेल में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म ‘हेट स्टोरी’ के बारे में बात करते हैं.

1. Hate Story (2012)

दोस्तों, हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी अपने बोल्ड और इरॉटिक कंटेंट के लिए मशहूर है. इस सीरीज की अभी तक टोटल 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी है. वैसे इस सीरीज की शुरुआत साल 2012 में हुई थी जब इसका पहला पार्ट हेट स्टोरी रिलीज़ हुआ था. ‘हेट स्टोरी’ का डायरेक्शन Vivek Agnihotri ने किया था और फिल्म को प्रोड्यूस किया था Vikram Bhatt ने.

You can watch video also about Hate Story Movie’s All Sequel

हेट स्टोरी एक रिवेंज ड्रामा फिल्म थी जिसमे बंगाली एक्ट्रेस Paoli Dam लीड रोल में थीं. इनके अलावा फिल्म में गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आये थे. फिल्म में इंटिमेट सींस की भरमार थी और फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी दमदार थी जिसमे लीड करैक्टर बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है.

इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था साथ ही ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. बात करें इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो फिल्म का बजट था करीब 9 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे लगभग 12 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने 16 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था.

Hate Story Movie’s All Sequel hate story 1

इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था. धीरे-धीरे फिल्म की पोपुलैरिटी काफी बढ़ती चली गई जिसके चलते अभी तक इसके 3 सीक्वल बनाए जा चुके हैं. चलिए अब इन फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

Hate Story Movie’s All Sequel – Complete Detail

2. Hate Story 2 (2014)

सबसे पहले हेट स्टोरी फिल्म का सीक्वल 2014 में बनाया गया था. ये फिल्म Hate Story 2 टाइटल के साथ बनाई गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Sushant Singh, Surveen Chawla और Jay Bhanushali मेन रोल में थे. इस बार फिल्म का डायरेक्शन Vishal Pandya ने किया था.

Hate Story Movie’s All Sequel hate story 2

इस फिल्म को वैसे तो मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रेटिंग मिली थी लेकिन फिल्म ऑडियंस को जुटाने में थोड़ी कामयाब जरूर हो गई. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर Average रही.

वैसे इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था करीब 15 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करीब 23 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

3. Hate Story 3 (2015)

पिछली दोनों फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए भट्ट कैंप की तरफ से हेट स्टोरी फ्रेंचाइज का तीसरा पार्ट भी बनाया गया. इसका तीसरा पार्ट रिलीज़ हुआ हेट स्टोरी 3 टाइटल के साथ जिसका डायरेक्शन हेट स्टोरी 2 के डायरेक्टर विशाल पांड्या ने किया था.

Hate Story Movie’s All Sequel hate story 3

इस बार फिल्म में Sharman Joshi, Zareen Khan, Karan Singh Grover और Daisy Shah मेन रोल में देखे गए थे. हालांकि फिल्म में बोल्ड सीन्स की भरमार थी लेकिन फिल्म का सस्पेंस और थ्रिल ऑडियंस को काफी पसंद आया. साथ ही इसकी स्टोरीलाइन इतनी दमदार थी कि ऑडियंस की तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग दी थी.

यही वजह थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को 20 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था. साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 43 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बिज़नेस हुआ था 62 करोड़ रूपये. वैसे देखा जाए तो ये हेट स्टोरी इस सीरीज की सबसे कामयाब फिल्म रही.

4. Hate Story 4 (2018)

अब बात करेंगे हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म के बारे में. हेट स्टोरी 4 साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को भी विशाल पांड्या ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें Urvashi Rautela, Vivan और Karan Wahi मेन रोल में थे. फिल्म को T-Series बैनर के अंडर बनाया गया था.

Hate Story Movie's All Sequel hate story 4

हेट स्टोरी 4 के बारे में बात करें तो इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इसे ठीक ठाक रिस्पोंस मिल गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Average डिक्लेअर किया गया था.

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो इस फिल्म को 17 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 20 करोड़ रूपये के आस की कमाई की थी. इन सब के इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बिज़नेस के बारे में बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 27 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Special Request:

दोस्तों, हेट स्टोरी सीरीज की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Hate Story Movie’s All Sequel पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment