Double iSmart Movie Review in Hindi: राम पोथिनेनी पास लेकिन पूरी जगन्नाथ हुए फेल

Double iSmart Movie Review in Hindi: इस हफ्ते भारतीय सिनेमा की 5 बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इनमे से 3 बॉलीवुड फिल्में हैं जिनमे से एक अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म खेल खेल में है, दूसरी जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा और तीसरी फिल्म है स्त्री 2. इनके अलावा जबकि 2 फिल्में साउथ इंडियन हैं जिनमे एक रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन है और दूसरी राम पोथिनेनी की फिल्म डबल इस्मार्ट है जोकि तेलुगु भाषा के साथ-साथ तमिल, कन्नाडा, मलयालम और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई है.

हिंदी बेल्ट में तो स्त्री 2 सबसे आगे है जबकि साउथ में डबल इस्मार्ट ऊपर है. खैर, इस पोस्ट में हम डबल इस्मार्ट के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि आखिर कैसी है फिल्म Double iSmart?

डबल इस्मार्ट फिल्म की कहानी – Double iSmart Movie Storyline in Hindi

डबल इस्मार्ट फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करेंगे तो शंकर यानि कि राम पोथिनेनी सड़क पर घूमने वाला एक स्टाइलिश और स्मार्ट लड़का है जिसका दिल जन्नत यानि कि काव्या थापर पर आ जाता है और इसी के चलते शंकर पर अंडरवर्ल्ड डॉन बिग बुल यानि कि संजय दत्त की नज़र पड़ जाती है और वो उसका पीछा करने लग जाता है. अब इसमें एक और ट्विस्ट देखने को मिलता है.

double ismart ram pothineni sanjay dutt puru jagannadh

Khel Khel Mein Movie Facts and All 4 Remake Movies Related to This Topic in India

दरअसल फिल्म का मेन प्लाट ही यही है कि बिग बुल आखिर शंकर का पीछा क्यों करता है. फिल्म देखते हुए आपको ये भी पता चलेगा कि बिग बुल, शंकर और उसकी मां के बीच कोई कनेक्शन है. अब ये आखिर क्या है और फिल्म में ये सब कैसे दिखाया गया है. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

फिल्म में राम पोथिनेनी लीड रोल में हैं और संजय दत्त ने विलेन का रोल निभाया है. KGF 2 के बाद से संजय दत्त की फैन फॉलोइंग साउथ में भी काफी बढ़ गई है. इसी के चलते उन्हें इस फिल्म में भी लिया गया. वैसे परफॉरमेंस वाइज बात करें तो सभी सितारों ने फिम में बेहतर काम किया है. राम पोथिनेनी की एनर्जी कमाल की रही है और वो पूरी फिल्म में छाये रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है पूरी जगन्नाथ ने जिन्होंने इसके पहले पार्ट इस्मार्ट शंकर का भी निर्देशन किया था.

iSmart Shankar Movie Facts In Hindi: स्मार्ट शंकर फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Double iSmart Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है. काफी सीन्स फालतू के एक्शन और कॉमेडी में निकल जाते हैं. इन्हें देखकर आपको बोरिंग फील हो सकता है. लेकिन सेकंड हाफ फर्स्ट हाफ से काफी बेहतर है. सेकंड हाफ में कई शानदार एक्शन सीक्वेंस, ट्विस्ट और काहानी में कई रोचक मोड़ आते है जिसे देखकर आप खुश हो जायेंगे. इसके अलावा फिल्म का क्लाइमैक्स भी काफी दमदार है. बल्कि ये भी कहा जा सकता है कि फिल्म का क्लाइमैक्स ही इस फिल्म का एकमात्र प्लस पॉइंट है.

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस बेहतर है लेकिन डायरेक्शन के तौर पर देखा जाए तो पूरी जगन्नाथ कई जगह चूक गए हैं. स्टोरी को थोडा लंबा खींचा गया है. कुल मिलकर देखा जाए तो डबल इस्मार्ट एक एवरेज फिल्म है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से डबल इस्मार्ट फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप राम पोथिनेनी के फैन हैं तो आप ये फिल्म एक बार देख सकते हैं.

Special Request

अगर आपने Double iSmart फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Double iSmart Movie Review in Hindi: राम पोथिनेनी पास लेकिन पूरी जगन्नाथ हुए फेल”

Leave a Comment