Sikandar Teaser: जबरदस्त डायलॉग्स और ताबड़तोड़ एक्शन, Salman Khan की फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज

Sikandar Teaser: सलमान खान की इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का टीजर फाइनली आज रिलीज हो चुका है. सलमान के फैंस इस टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो फाइनली जब टीजर रिलीज हो चुका है तो सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. तो आइये बात करते हैं कि आखिर कैसा है सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ये टीजर?

Watch Sikandar Teaser

सिकंदर के टीज़र में सलमान खान का यूनिक स्वैग, दमदार एक्शन सीक्वेंस और जबरदस्त डायलॉगबाजी देखने को मिली है. टीजर में कई ऐसे डायलॉग्स दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर ऑडियंस सीटी बजाने वाली है. जैसे कि “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे” और “इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं”. टीजर में इस तरह के कई जबरदस्त डायलॉग दिखाए गए हैं जो कि सलमान के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें : Chhaava in Telugu: पब्लिक की भारी डिमांड पर Telugu में इस दिन रिलीज होगी Vicky Kaushal की ‘छावा’

जबरदस्त है सिकंदर का टीज़र

टीजर की शुरुआत एक्शन सीक्वेंस से होती है जिसमें सलमान खान कुछ गुंडो से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद कई डायलॉग सुनने को मिलते हैं. टीजर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना को भी दिखाया गया है और सलमान के साथ रश्मिका मंदांना की केमिस्ट्री दमदार नजर आ रही है.

Sikandar Teaser

सिकंदर के बारे में

गौरतलब है कि सिकंदर (Sikandar) इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी जिसकी रिलीज डेट पहले से ही फिक्स कर दी गई है. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्मों के जानेमन डायरेक्टर ए आर मुरुगादोस कर रहे हैं जो इससे पहले आमिर खान के साथ बॉलीवुड में ‘गजनी’ (Ghajini) बन चुके हैं. इसके अलावा सिकंदर फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

Special Request

दोस्तों, सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) का टीज़र आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment