Maa Oori Polimera 2 Movie Review in Hindi: दोस्तों, 2021 में Telugu फिल्म Maa Oori Polimera रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. हालांकि ये फिल्म OTT पर रिलीज़ हुई थी लेकिन फिर भी ऑडियंस के बीच ये फिल्म काफी पॉपुलर रही. इसी के चलते मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग की.
अब इस फिल्म का सीक्वल Maa Oori Polimera 2 रिलीज़ हो चुकी है जिसे ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्शन Anil Viswanath ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म तेलुगु भाषा के साथ-साथ कन्नड़ा लैंग्वेज में भी रिलीज़ की गई है. वैसे तो ऑडियंस को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं लेकिन देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है?
Maa Oori Polimera 2 Movie Storyline in Hindi
फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसकी कहानी जंगैया (बालादित्य) के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है. जंगैया का भाई कोमरैया (सत्यम राजेश) एक रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है. इसी के चलते जंगैया अपने भाई को ढूँढने का प्रण लेता है. इस इन्वेस्टीगेशन के दौरान धीरे-धीरे कई ऐसी बातें सामने आती हैं जिनसे सभी हैरान रह जाते हैं.
धीरे-धीरे पता चलता है कि कोमरैया पर काले जादू और जादू-टोना की काली कला में शामिल होने का आरोप है और उसे जस्तिपल्ली गांव में होने वाली मौतों का जिम्मेदार भी माना जाता है. इतना ही नहीं इस जांच के दौरान जंगैया का संदेह और भी बढ़ जाता है जब उसकी फॅमिली वाले इस जाँच के दौरान उसका साथ छोड़ देते हैं.
इसी बीच कोमरैया और जस्तिपल्ली के प्राचीन मंदिर के बीच कुछ ऐसे चौंकाने वाले खुलासे होते हैं जन्हें जानकर उसके भाई को बड़ा धक्का लगता है. कोमुरैया कहाँ है? प्राचीन मंदिर से उसका क्या रहस्य जुड़ा है? क्या जंगैया अपने भाई को ढूंढने में सफल हुआ या नहीं? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
Maa Oori Polimera 2 Movie Plus Points
फिल्म के कुछ प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसमें डायरेक्टर ने सभी के करैक्टर ध्यान पूर्वक और सोच समझकर बनाए हैं. सभी करैक्टर आपस में अच्छी तरह से कनेक्टेड लगते हैं. दोनों भाइयों के बीच का चित्रण काफी सराहनीय है. स्टार कास्ट की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है. लगभग सभी ने अपना काम अच्छे से किया है. फिल्म का सेकंड हाफ काफी अच्छा है जो ऑडियंस को एंड तक बांधे रखता है.
Maa Oori Polimera 2 Movie Negative Points
बात करें इस फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में तो मेकर्स ने इस फिल्म की फ्रेंचाइजी बनाने की प्लानिंग कर ली है. इसलिए इस पार्ट में भी कुछ चीजें ऐसी छोड़ दी हैं जिनके जवाब मिलने अभी बाकी हैं. हो सकता इसके अगले पार्ट्स में मेकर्स छुटी हुई चीजों का खुलासा करें. सेकंड पर में मंदिर के रहस्य के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
फिल्म का सेकंड हाफ काफी अच्छा है लेकिन फर्स्ट हाफ में ऑडियंस कई जगह बोर होती है. इसी के चलते ये भी हो सकता है कि ऑडियंस इंटरवल में ही फिल्म को छोड़ कर चली जाए. इसलिए ये जरूरी है कि फर्स्ट हाफ ऐसे पॉइंट पर आकर खत्म हो कि ये सेकंड हाफ देखने के लिए ऑडियंस को मजबूर कर दे. लेकिन इसमें डायरेक्टर और राइटर विफल रहे हैं.
Maa Oori Polimera 2 Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
दोस्तों, अगर आपने मा ओरी पोलीमेरा 1 देखी है, तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है. इसके अलावा अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो भी ये फिल्म आप देख सकते हैं. फिल्म में कई ऐसे डरावने सीन्स में भी हैं जो छोटे बच्चों के लिए देखने लायक बिलकुल नहीं हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखें. अगर फिल्म के फर्स्ट हाफ पर भी और काम किया होता तो फिल्म और बेहतर हो सकती थी. खैर Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Maa Oori Polimera 2 Movie देख ली है तो बताइये ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.