The Marvels Movie Review in Hindi: इस साल Hollywood की कई फ़िल्में रिलीज़ हुई जो ऑडियंस को खूब पसंद आईं. इनमे से Blue Beetle, Mission Impossible और Heart of Stone जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. लेकिन अब दिवाली के मौके पर हॉलीवुड की एक और फिल्म ने दस्तक दी है.
हॉलीवुड की मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में से एक The Marvels आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को हॉलीवुड फिल्मों के नामी स्टूडियो मार्वल के अंडर बनाया गया है जोकि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 33वीं फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई Captain Marvel का सीक्वल है.
The Marvels Movie Review in Hindi
The Marvels Movie Storyline in Hindi (द मार्वल्स फिल्म की कहानी)
द मार्वल्स फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो हाला नाम के ग्रह पर कैप्टन मार्वल की कुछ गलतियों के कारण सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो गया है. इस गृह पर सूरज काफी तेजी से बुझ रहा है और वहां पानी और हवा भी नहीं है. इसी के चलते वहां की डार बेन एक क्वांटम बैंड की मदद से बाकी ग्रहों से हवा और पानी चुराने की कोशिश करती है.
देखा जाए तो ये पूरी तरह गलत है और बाकी ग्रहों के लिए भी खतरनाक है. इसे रोकने के लिए कैप्टन मार्वल अपना मिशन प्लान करती है. इस काम उसकी मदद करती है मिस मार्वल और मोनिका रैमब्यू जो इससे पहले ‘मार्वल्स’ की अलग-अलग वेबसीरीज में नजर आ चुकी हैं.
यहाँ एक और ट्विस्ट दिखाया गया है कि डार बेन के इस कारनामे के चलते कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और मोनिका रैमब्यू आपस में कनेक्ट हो जाती हैं और जैसे इनमे से कोई अपनी शक्ति का इस्तेमाल करती है तो दूसरी उसकी जगह पहुँच जाती है. आखिर ये पूरा मामला क्या है और क्या ये तीनों मेन विलेन को हरा पाती हैं या नहीं? अगर हाँ तो कैसे? इन सब सवालों के जवाब जानने हैं तो आपको सिनेमाघर जाना होगा.
Bollywood फिल्म अमर अकबर अंथोनी की याद दिलाएगी
अब जैसा कि हमने पहले बताया कि कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और मोनिका रैमब्यू क्वांटम बैंड की वजह से एक साथ जुड़ जाती हैं. फिल्म में इन तीनों का मजबूत कनेक्शन दिखाया गया है. वैसे ठीक ऐसा ही नजारा हम बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर मनमोहन देसाई की फिल्म अमर अकबर अंथोनी में देख चुके हैं. मनमोहन देसाई साहब ने भी फिल्म में इन तीनों किरदारों को इस तरह दिखाया था कि ये तीनों कहीं भी लेकिन आपस में जुड़े रहते हैं.
Read Also : Titanic फिल्म से जुड़ी 35 अनसुनी और रोचक बातें
कैसी है फिल्म द मार्वल्स?
वैसे अक्सर देखा जाता है कि मार्वल्स की फिल्मों को समझने के लिए काफी दिमाग खपाना पड़ता है. क्योंकि इनकी कहानी और इसके किरदारों को समझने के लिए MCU की पिछली फिल्मों का ज्ञान होना जरूरी है. लेकिन द मार्वल्स में ऐसा नहीं है. अगर जिन लोगों ने MCU की पिछली फिल्मों नहीं भी देखी हैं उन्हें ये फिल्म आसानी से समझ आ जाएगी.
जैसा कि हमने इस फिल्म के ट्रेलर में भी देखा था फिल्म में शानदार एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों की तरह इस फिल्म में एक गाना भी रखा गया है जिसे देखकर आपको लगेगा कि हॉलीवुड पर भी हिंदी फिल्मों असर हो रहा है. इन सब के अलावा फिल्म की हिंदी डबिंग भी कमाल की है. साथ ही फिल्म में कई जगह ऐसे डायलॉग्स हैं जो आपको बोर नहीं होने देंगे.
वैसे सही मायने में देखा जाए तो द मार्वल्स MCU की पिछली कई फिल्मों से बेहतर है. इसके करैक्टर को एक साथ जोड़ने से फिल्म को काफी फायदा हो सकता है. क्योंकि कैप्टन मार्वल, मिस मार्वल और मोनिका रैमब्यू को एक साथ देखना मार्वल फैंस के लिए ये किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है. सही मायने में ये तीनों ऑडियंस को खूब एंटरटेन करते हैं.
Read Also : वो शापित फिल्म जिसे देखने वालों को आया हार्ट अटैक और शूटिंग में हुई 20 की मौत
The Marvels vs Tiger 3
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस हफ्ते दिवाली के मौके द मार्वल्स के अलावा Salman Khan की फिल्म Tiger 3 भी रिलीज़ हो रही है. टाइगर 3 की शानदार हाईप को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि द मार्वल्स की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है. टाइगर 3 दो दिन बाद 12 नवंबर को सन्डे के दिन रिलीज़ की जा रही है. अब देखना होगा कि ये दिवाली किसके नाम रहेगी?
The Marvels Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से द मार्वल्स को मिलते हैं 3 /5 स्टार. अगर आप सुपर हीरो वाली फिल्मों के शौकीन हैं और खासकर मार्वल की फ़िल्में आपको पसंद आती हैं तो निश्चित तौर पर ये फिल्म आपको जरूर पसंद आयेगी. फिलहाल टाइगर 3 की रिलीज़ में दो दिन बाकी हैं इसलिए आप चाहें तो पहले द मार्वल्स देख सकते हैं.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने The Marvels Movie देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.