Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali: दिवाली के मौके पर इस साल Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म Tiger 3 रिलीज़ हुई है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई करेगी ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फ़िल्में दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई और शानदार कमाई की. आज की इस पोस्ट में हम दिवाली पर रिलीज़ होने वाली उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.
Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali
10. Ae Dil Hai Mushkil (2016)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. दिवाली 2016 में Ranbir Kapoor, Anushka Sharma और Aishwarya Rai की फिल्म Ae Dil Hai Mushkil रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था करण जौहर ने और इन्होने ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश Ajay Devgn स्टारिंग Shivaay के साथ हुआ था, इसके बावजूद ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई.
Ae Dil Hai Mushkil की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
You can watch video also about Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali
9. Ra.One (2011)
9th पोजीशन पर है फिल्म Ra.One. इस फिल्म में Shah Rukh Khan लीड रोल में थे और इनके अलावा फिल्म में Kareena Kapoor भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2011 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Anubhav Sinha ने किया था.
फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 114 करोड़ रूपये की कमाई की थी.
8. Jab Tak Hai Jaan (2012)
लिस्ट में अगली फिल्म है Jab Tak Hai Jaan जोकि दिवाली पर रिलीज़ होने वाली Highest Grossing Movies की लिस्ट में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और फिल्म का डायरेक्शन किया था Yash Chopra साहब ने. इस फिल्म में Shah Rukh Khan, Katrina Kaif और Anushka Sharma मेन रोल में नजर आए थे.
ये फिल्म Ajay Devgn की फिल्म Son of Sardaar के साथ रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 120 करोड़ रूपये हुआ था.
Read Also : बॉलीवुड की 10 सबसे महाफ्लॉप फिल्में
7. Thugs of Hindostan (2018)
7th पोजीशन पर है Thugs of Hindostan जो साल 2018 में दिवाली के मौके पर ही रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को यशराज बैनर के अंडर बनाया गया था. फिल्म में Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Katrina Kaif और Famita Sana Shaikh मेन रोल में थे. शुरुआत में इस फिल्म की हाईप काफी अच्छी थी लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम नेगेटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही. हालांकि पहले दिन की किमाई के मामले में इस फिल्म ने पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वैसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 150 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.
6. Housefull 4 (2016)
Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Housefull 4 जोकि रिलीज़ हुई थी 2019 में और ये हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थी. फिल्म में Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Bobby Deol, Rana Daggubati, Kriti Sanon, Pooja Hegde और Kriti Kharbanda जैसे कई सितारे नजर आये थे.
इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिव्यू मिले थे. यही वजह थी कि दिवाली होने के बावजूद ये फिल्म ज्यादा अच्छी ओपनिंग नहीं कर पाई थी. पहले हफ्ते फिल्म का कलेक्शन ज्यादा अच्छा बेशक नहीं रहा लेकिन धीरे-धीरे ये फिल्म ऑडियंस को पसंद आने लगी. नेगेटिव रिव्यू के बावजूद ऑडियंस ने अक्षय कुमार और फिल्म के लिए अपना प्यार दिखाया और फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बता करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाए थे 195 करोड़ रूपये और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2019 की One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 2019 फिल्म भी बनी थी.
Read Also : हाउसफुल 4 फिल्म से जुड़ी 25 अनसुनी और रोचक बातें, जरूर जानें
5. Sooryavanshi (2021)
अब बात करेंगे फिल्म Sooryavanshi के बारे में जोकि 2021 में दिवाली के अवसर पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन Rohit Shetty ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा Katrina Kaif बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. इतना ही नहीं फिल्म में Ajay Devgn और Ranveer Singh कैमियो करते नजर आये थे.
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. लेकिन ऑडियंस ने फिल्म के लिए अपना खूब प्यार दिखाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit रही. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं सूर्यवंशी 2021 में रिलीज़ हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
4. Happy New Year (2014)
दिवाली पर रिलीज़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है फिल्म Happy New Year. फिल्म का डायरेक्शन किया था Farah Khan ने और फिल्म में शाहरुख खान के साथ Deepika Padukone, Abhishek Bachchan, Sonu Sood और Bomam Irani भी नजर आये थे.
फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 203 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इतना ही नहीं हैप्पी न्यू ईयर साल 2014 में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म पीके के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
3. Golmaal Again (2017)
दोस्तों, 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म Golmaal Again भी दिवाली पर ही रिलीज़ हुई थी. ये गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म थी जिसका डायरेक्शन Rohit Shetty ने किया था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Ajay Devgan, Arshad Warsi, Tushar Kapoor, Shreyas Talpade, Johny Lever और Kunal Khemu नजर आये थे.
इस फिल्म को भी मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं की गोलमाल अगेन Aamir Khan की फिल्म Secret Superstar के साथ रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद Golmaal Again ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बता करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 205 करोड़ रूपये कमाए थे. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के बाद 2nd Highest Grossing Bollywood Movies of 2017 फिल्म भी बनी थी.
Read Also : Interesting Facts about Golmaal Fun Unlimited and It’s All Sequel | Budget Box Office Trivia 2006 Bollywood
2. Prem Ratan Dhan Payo (2015)
2nd पोजीशन पर है Prem Ratan Dhan Payo जो साल 2015 में दिवाली के मौके पर ही रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के अंडर बनाया गया था. फिल्म में Salman Khan डबल रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फ़िल्म मे Sonam Kapoor को भी देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था Sooraj R. Barjatya साहब ने.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही. वैसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 210 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इन सब के अलावा प्रेम रतन धन पायो उसी साल रिलीज़ हुई सलमान की ही Bajrangi Bhaijaan के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
1. Krrish 3 (2013)
दिवाली के मौके पर धमाल मचाने वाली फिल्मों में सबसे आगे हैं कृष 3 जोकि 2013 में आई थी. पिछले 10 सालों से ये फिल्म नंबर 1 पर है और दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली कोई भी बॉलीवुड फिल्म इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. हालांकि हालिया रिलीज़ सलमान की फिल्म टाइगर 3 से उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
खैर बात करें कृष 3 की तो ये Koi Mil Gaya सीरीज की तीसरी फिल्म थी जिसका डायरेक्शन Rakesh Roshan साहब ने किया था. फिल्म में Hrithik Roshan, Pryanka Chopra, Vivek Oberoi और Kangana Ranaut जैसे कई सितारे नजर आये थे. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ था 245 करोड़ रूपये और ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई Dhoom 3 और Chennai Express के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
Special Request:
दोस्तों, Highest Grossing Bollywood Movies on Diwali की लिस्ट में से आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, awesome weblog layout! How lengthy have you been running a blog for?
you make blogging glance easy. The total glance of your web site
is excellent, let alone the content material!
You can see similar: sklep internetowy and here sklep internetowy