Director Duos of Bollywood: दोस्तों, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई डायरेक्टर हैं जो जोड़ियों में काम करना पसंद करते हैं. अभी तक ऐसे कई डायरेक्टर रहे हैं जिन्होंने जोड़ी में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 डायरेक्टर्स की जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्में बनाई और खूब नाम कमाया. तो चलिए आज का ये सिलिसला शुरू करते हैं.
You can watch video also
Top 10 Director Duos of Bollywood Who Made It Count
Abbas – Mustan
लिस्ट में सबसे पहली जोड़ी है अब्बास अलीभाई बर्मावाला और मस्तान अलीभाई बर्मावाला की. इन दोनों को Abbas – Mustan के नाम से भी जाना जाता है. इन दोनों ने साथ में मिलकर कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. बॉलीवुड में ये जोड़ी अपने स्टाइलिश सस्पेंस, एक्शन और रोमांटिक थ्रिलर के लिए पॉपुलर है.
अब्बास-मस्तान ने साल 1990 में आई फिल्म ‘अग्निकाल’ से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में राज बब्बर, जीतेंद्र, माधवी और सोनू वालिया जैसे कई सितारे नजर आये थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि इस जोड़ी को कामयाबी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा क्योंकि साल 1992 में आई अक्षय कुमार स्टारिंग ‘खिलाड़ी’ ने इनकी किस्मत चमका दी.
बस इसके बाद तो बाकी हिस्ट्री है जिसे सभी जानते हैं. धीरे-धीरे ये जोड़ी इतनी पॉपुलर हुई कि एक्टर की वजह से नहीं बल्कि डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की वजह से फिल्में चलनी लगीं. वैसे इन दोनों ने मिलकर बाजीगर, सोल्जर, अजनबी, बादशाह, ऐतराज़, हमराज़, 36 चाइना टाउन, रेस, रेस 2, प्लेयर्स और किस किस को प्यार करूं जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. इनकी अपकमिंग फिल्मों में 3 Monkeys शामिल है जोकि चोरी पर आधारित होगी. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आएंगे.
Raj Nidimoru – Krishna D.K.
लिस्ट में दूसरी जोड़ी है Raj & DK की जिनका पूरा नाम राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. है. मार्किट में इन्हें राज और डीके के नाम से ही जाना जाता है. बताया जाता है कि फिल्म बनाने के चक्कर में इन्होने अमेरिका में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. ये दोनों डायरेक्शन के साथ-साथ प्रोडक्शन और राइटिंग का काम भी करते हैं.
राज और डी.के. ने साल 2009 में कुणाल खेमू, सोहा अली खान, साइरस ब्रोचा, विनोद खन्ना और बोमन ईरानी स्टारिंग क्राइम-कॉमेडी फिल्म 99 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होने शोर इन द सिटी, गो गोवा गॉन, हैप्पी एंडिंग और ए जेंटलमैन का भी डायरेक्शन किया. इन सबके अलावा ये राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री के लिए राइटर और प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं.
इतना ही नहीं फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में इन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है. अभी तक इन्होने The Family Man, Farzi, Guns & Gulaabs और Citadel: Honey Bunny वेब सीरीज बनाई हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला.
इसे भी पढ़ें : Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood
Shyam Ramsay – Tulsi Ramsay
डायरेक्टर की बेस्ट जोड़ियों की बात हो रही हो और रामसे ब्रदर्स का नाम ना आये ऐसा तो हो नहीं सकता. श्याम रामसे और तुलसी रामसे को रामसे ब्रदर्स कहा जाता है जो अक्सर अपनी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इन दोनों की जोड़ी में बनी फिल्मों की बात करें तो इन फिल्मों में दरवाज़ा, सबूत, दहशत, पुराना मंदिर, सामरी, वीराना और बंद दरवाज़ा जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
Sajid – Farhad
लिस्ट में अगली जोड़ी है साजिद फरहाद की. साजिद सामजी और फरहाद सामजी दोनों भाई हैं जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्मों की कहानी लिखी. इन फिल्मों में गोलमाल सीरीज, सिंघम, हाउसफुल सीरीज, बोल बच्चन, हिम्मतवाला, चश्मे बद्दूर, चेन्नई एक्सप्रेस जैसे कई फिल्में शामिल हैं. राइटिंग के अलावा इन्होने साथ में 2 फिल्में डायरेक्ट भी की हैं. ये फिल्में थीं एंटरटेनमेंट और हाउसफुल 3.
वैसे साल 2017 के बाद से इन दोनों भाईयों की जोड़ी टूट गई. इसके बाद फरहाद सामजी ने हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे का डायरेक्शन किया जबकि साजिद सामजी अभी भी राइटिंग का काम ही कर रहे हैं.
Umesh Mehra – Latif Faiziyev
दोस्तों, अब बात करते हैं उमेश मेहरा और लतीफ़ फैज़ियेव के बारे में जो 80 और 90 के दशक के टॉप डायरेक्टर्स में से थे. उमेश मेहरा जिन्होंने बॉलीवुड के लिए काम किया था जबकि लतीफ़ सोवियत फिल्म डायरेक्टर थे. दोनों ने साथ में मिलकर 3 फिल्मों का डायरेक्शन किया जिन्हें इंडो-सोवियत कंपनियों ने मिलकर प्रोड्यूस की थीं.
इन फिल्मों में अलीबाबा और 40 चोर (1980), सोहनी महिवाल (1984) और शिकारी (1991) शामिल थीं. ये तीनों ही फिल्में हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ रशियन भाषाओं में भी बनाई गई थीं. अलीबाबा और 40 चोर और सोहनी महिवाल ऑडियंस को काफी पसंद आई थीं जबकि शिकारी को उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई. वैसे उमेश मेहरा साहब को जाल, कसम, मुजरिम, आशिक आवारा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.
इसे भी पढ़ें : Top 10 Most Successful South Indian Actor-Director Jodis | 10 Best Actor-Director Duos of South Film Industry
Radhika Rao- Vinay Sapru
लिस्ट में अब नाम आता है राधिका राव और विनय सप्रू का. अपने करियर की शुरुआत में इन दोनों ने दबंग, जय हो और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक विडियो का डायरेक्शन किया. इसके बाद इस जोड़ी ने साथ में मिलकर लकी: नो टाइम फॉर लव, आई लव न्यू ईयर, सनम तेरी कसम और यारियाँ 2 फिल्मों का निर्देशन भी किया था. वैसे इन सभी फिल्मों में से सनम तेरी कसम इकलौती ऐसी फिल्म रही जिसे ऑडियंस आज भी पसंद करती है.
Hasnain Hyderabadwala – Raksha Mistry
दोस्तों, Director Duos of Bollywood की लिस्ट में अगली जोड़ी है हसनैन हैदराबादवाला और रक्षा मिस्त्री की. अपने करियर की शुरुआत में इन दोनों ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धर्मेश दर्शन और विक्रम भट्ट को आसिस्ट किया था. इसके बाद 2006 में इन्होने साथ में मिलकर फिल्म ‘द किलर’ बनाई जिसमे इरफान खान, इमरान हाशमी और प्रियंका कोठारी नजर आये.
इसके बाद द ट्रेन और जश्न का डायरेक्शन भी इस जोड़ी ने मिलकर किया. लेकिन ये सभी फिल्में कामयाब नहीं हो पाई जिसकी वजह से ये जोड़ी अलग गई.
Sheershak Anand – Shantanu Ray Chhibber
अब बात करेंगे शीर्षक आनंद और शांतनु रे छिब्बर के बारे में जिन्होंने अब तक साथ में 2 फिल्में डायरेक्ट की हैं. इन फिल्मों में कुणाल खेमू स्टारिंग गुड्डू की गन (2015) और दूसरी नील नितिन मुकेश की फिल्म 3G (2013) है. इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से कुछ खास अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में कामयाब नहीं हो पाई थीं.
इसे भी पढ़ें : Top 10 Bollywood Actors whose son are Super Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार और उनके फ्लॉप बेटे
Aruna Raje – Vikas Desai
लिस्ट में अगली जोड़ी है अरुणा राजे और विकास देसाई की. ये दोनों रियल लाइफ में पति पत्नी थे जिन्होंने साथ में मिलकर कई फिल्में बनाई. इन फिल्मों में शक (1976), गहरायी (1980) और सितम (1982) जैसी फिल्में शामिल हैं. कुछ टाइम बाद इन दोनों का तलाक हो गया और ये जोड़ी भी टूट गई.
R. Krishnan – S. Panju
इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी जोड़ी है आर. कृष्णन और एस. पंजू की. इस जोड़ी ने हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नाडा में भी फिल्में बनाई थीं. ये जोड़ी 50 और 60 से लेकर 70 के दशक तक फिल्मों में एक्टिव थी. अगर सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात करें तो इन दोनों ने साथ में मिलकर भाभी (1957), बरखा (1959), बिंदिया (1960), शादी (1962), मन-मौजी (1962), मेरा क़सूर क्या है (1964), लाडला (1966), दो कलियाँ (1968) और शानदार (1974) जैसी कई फिल्में बनाई.
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि इस जोड़ी में से एस. पंजू एक डायरेक्टर के साथ-साथ एडिटर भी थे जो अधिकांश तौर पर अपनी फिल्मों की एडिटिंग खुद ही करते थे. इन्हें एस. पंजाबी के नाम से जाना जाता था.
Special Request:
दोस्तों, Director Duos of Bollywood की इस लिस्ट में से आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी रही? साथ ही उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.