Top 5 Republic Day Releases in Bollywood: 26 जनवरी पर रिलीज़ हुई बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्में

Top 5 Republic Day Releases in Bollywood: इन दिनों थिएटरों में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स चल रही है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने पहले 2 दिनों में काफी अच्छी कमाई कर ली है और उम्मीद की जा रही है कि स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर आगे भी अच्छी कमाई कर करेगी. आपको बता दें स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई थी.

वैसे इससे पहले 26 जनवरी के दिन बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिन्होंने ऑडियंस का दिल जीता. इस पोस्ट में हम सिर्फ 26 जनवरी के दिन रिलीज हुई उन्ही टॉप 5 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी.

Sky Force Movie Review in Hindi

Top 5 Republic Day Releases in Bollywood

Agneepath (2012)

पहले नंबर पर है अग्निपथ. यह फिल्म 2012 में 26 जनवरी के दिन ही रिलीज की गई थी. फिल्म में ऋतिक रोशन, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा और ऋषि कपूर मेन रोल में नजर आए थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

Top 10 Bollywood Supporting Actors Who Were Better Than Main Leads 3 sanjay dutt as kancha cheena in agneepath-min

Sky Force Movie Review in Hindi: हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स

Bandit Queen (1996)

अगली फिल्म है बैंडिट क्वीन. यह फिल्म 26 जनवरी 1996 में रिलीज की गई थी. फिल्म में सीमा विश्वास, निर्मल पांडे और मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारे नजर आए. फिल्म का डायरेक्शन शेखर कपूर ने किया था. यह फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

Rang De Basanti (2006)

अगली फिल्म है रंग दे बसंती. यह फिल्म 26 जनवरी 2006 में आई थी. फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी और कुणाल कपूर जैसे कई सितारे नजर आए. फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.

Akshay Kumar Top 10 Opening Movies: अक्षय की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, स्काई फोर्स पहुंची इस नंबर पर है

Aashiq (2001)

अब बात करेंगे फिल्म आशिक के बारे में जोकि 2001 में 26 जनवरी वाले दिन ही रिलीज की गई थी. फिर में बॉबी देओल और करिश्मा कपूर को मेन रोल में देखा गया था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को बिलो एवरेज डिक्लेयर किया गया था.

Salaam-E-Ishq (2007)

अगली फिल्म है सलाम-ऐ-इश्क जोकि 2007 में आई थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, जूही चावला, गोविंदा, जॉन अब्राहम, विद्या बालन और सोहेल खान जैसे कई सितारे नजर आए थे. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को नेगेटिव रिस्पांस मिला और ऑडियंस ने भी फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को डिजास्टर डिक्लेयर किया गया.

Special Request

दोस्तों, Top 5 Republic Day Releases in Bollywood की इस लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment