Baby John Day 1 Prediction: जैसा कि आप सभी जानते हैं की तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए लगभग 14 दिन हो चुके हैं और अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर, कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऑडियंस के बीच फिल्म का क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म लंबी पारी खेल सकती है. लेकिन आपको बता दें कि अगले हफ्ते वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन भी रिलीज़ हो रही है.
क्या पुष्पा 2 पर रोक लगाएगी बेबी जॉन?
बेशक पुष्पा 2 ऑडियंस को पसंद आ रही है और सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है लेकिन वरुण धवन की आने वाली फिल्म बेबी जॉन भी कुछ कम नहीं है. क्योंकि जब से बेबी जॉन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि ऑडियंस बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रही है और यही उम्मीद है कि बेबी जॉन की रिलीज होने के साथ ही खासकर हिंदी वर्जन में पुष्पा 2 की कमाई पर रोक लग जाएगी.
Pushpa 2 OTT Release Date: जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2?
Baby John Day 1 Prediction
अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल कैसा रहेगा? ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन ट्रेड जानकारों ने फिल्म के पहले दिन के नेट कलेक्शन के आंकड़ों का अनुमान लगा लिया है. पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक बेबी जॉन पहले दिन 15 करोड़ से लेकर के 18 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा दूसरी वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक बेबी जॉन अपने ओपनिंग डे पर 12 से 15 करोड रुपए की कमाई कर सकती है. बाकी इस फिल्म और इसके रिव्यू पर भी निर्भर करेगा.
इस तमिल फिल्म से होगी इंस्पायर्ड
बात करें वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की तो कई रिपोर्ट्स में यह बताया जा चुका है और ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेबी जॉन तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म थेरी (Theri) की रीमेक होगी या फिर थेरी की कहानी से इंस्पायर्ड होगी.
वैसे भी वरुण धवन स्टारिंग बेबी जॉन (Baby John) को Atlee प्रोड्यूस कर रहे हैं और विजय की फिल्म थेरी का डायरेक्शन भी इन्होने ही किया था. इन सब के अलावा थेरी फिल्म में भी दो हीरोईन दिखाई गईं थीं जबकि ‘बेबी जॉन (Baby John)’ में भी वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी को देखा जायेगा. इसलिए यह संभव है हो सकता है कि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की कहानी थेरी से इंस्पायर्ड हो सकती है.
Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake
Baby John Movie Budget
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबी जॉन का कुल बजट 85 करोड़ रूपये के आस पास बताया गया है. इसलिए अगर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. हालांकि जिस तरह से ऑडियंस के बीच बेबी जॉन को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है, उस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म वरुण धवन के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म साबित हो सकती है.
View this post on Instagram
Baby John Movie Star Cast
बेबी जॉन की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी मेन रोल में हैं और इनके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ को निगेटिव किरदार में देखा जाएगा. इन सब के अलावा यह भी खबरें हैं की फिल्म में सलमान खान भी एक छोटे से कैमियो अपीरियंस में नजर आएंगे और इसके लिए वो पहले ही कमिटमेंट कर चुके हैं. वैसे सलमान को हाल ही में अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी कैमियो करते देखा गया था.
Special Request:
दोस्तों, आपके हिसाब से बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.