Pushpa 2 OTT Release Date: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की जबरदस्त सक्सेस का आनंद ले रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 14 दिन हो चुके हैं और अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर, कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम और कनाडा लैंग्वेज में भी रिलीज की गई है और सभी भाषाओं में यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं कई मामलों में यह फिल्म भारतीय सिनेमा की नंबर वन फिल्म भी बन चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है पुष्पा 2
फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई कर रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में 960 करोड रुपए से ऊपर का नेट कलेक्शन कर अलिया है. इतना ही नहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का ग्रॉस बिज़नेस कर लिया है. फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है और जमकर ऑडियंस बटोर रही है. ऐसे में जल्दी ही ओटीटी पर आना संभव नहीं है.
Sikandar Teaser: इस ख़ास मौके पर रिलीज होगा सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर
Pushpa 2 OTT Release Date
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारिंग पुष्पा 2 अभी भी थियेटरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर खबर आई है कि इसके ओटीटी के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रूपये की भारी रकम देकर खरीदे हैं. गौरतलब है कि किसी भी फिल्म की थियेटर रिलीज़ के करीब 6-8 हफ्ते के बाद ओटीटी रिलीज़ तय हो जाती है लेकिन पुष्पा के केस में ऐसा मुश्किल लग रहा है.
ट्रेड जानकारों के मुताबिक ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज जबरदस्त है और ऐसे में फिल्म अगले महीने तक भी सिनेमाघरों में टिकी रह सकती है. इसलिए उम्मीद यही है कि पुष्पा 2 जनवरी 2025 के अंत में या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में हमें ओटीटी पर देखने को मिल सकती है.
Bhool Bhulaiyaa 4 में होगी Akshay Kumar की वापसी? डायरेक्टर अनीस बज्मी का बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदना, फहाद फाजिल, जगपति बाबु, प्रकाश राज और सुनील के अलावा कई बड़े सितारे नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया है. इन सब के अलावा फिल्म के एक आइटम सोंग में श्रीलीला भी नजर आने वाली हैं.
Special Request
दोस्तों, पुष्पा और पुष्पा 2 में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.