Baby John Movie Review in Hindi: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन (Baby John) फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होना बेबी जॉन के लिए काफी मुश्किल काम लग रहा है क्योंकि एक तरफ तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी भी थिएटरों में टिकी हुई है. वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग भी चल रही है. इसलिए वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को ऑडियंस जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
बेबी जॉन फिल्म की कहानी
बेबी जॉन (Baby John) फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो हम इसकी पूरी स्टोरी भी आपके सामने बता दें तो इसमें कोई स्पॉयलर वाली बात नहीं होगी. क्योंकि आप में से काफी लोग ये बात जाने होंगे कि बेबी जॉन, साल 2016 में आई विजय की तमिल फिल्म थेरी (Theri) की ऑफिशल रीमेक है. लेकिन फिर भी अगर बेबी जॉन (Baby John) की स्टोरी पर थोड़ी रोशनी डालें तो वरुण धवन एक डीसीपी है और इसी दौरान वह एक लड़की के रेप के कातिल और गुंडे जैकी श्रॉफ के बेटे को मार देता है.
इसी वजह से वह गुंडा, वरुण धवन की वाइफ और उसकी मां को मार देता है और इसमें जैकी श्रॉफ को ऐसा लगता है कि इसमें वरुण और उसकी बेटी भी मर चुके हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता. क्योंकि वरुण अपनी बेटी को बचा करके कहीं दूर चला जाता है और पुलिस की नौकरी भी छोड़ देता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है तो जब वरुण के बारे में जैकी श्रॉफ को पता चल जाता है.
Paatal Lok Season 2 की रिलीज़ डेट आई सामने, इस बार डबल होगा एंटरटेनमेंट
अब जैकी श्रॉफ क्या करेगा? क्या वरुण फिर भागेगा या बदला लेगा? ये सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म दखने के लिए थियेटर जाना होगा. हालांकि फिल्म में क्या होने वाला है ये ज्यादातर लोगों को पता ही है.
Baby John Movie Review in Hindi
थेरी फिल्म की हूबहू कॉपी?
अब हालांकि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को मेकर्स ने थेरी का एडेप्शन नाम दिया है लेकिन आप फिल्म देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा की बेबी जॉन के कई सारे सीन हूबहू विजय स्टारिंग थेरी से कॉपी किए गए हैं.
फिल्म का डायरेक्शन भी कई जगह कमजोर है. वैसे थेरी का डायरेक्शन एटली ने किया था और बेबी जॉन (Baby John) को भी एटली ने ही प्रोड्यूस किया है लेकिन बेबी जॉन का डायरेक्शन कलीस ने किया है जो अपने काम में बेहतर जरूर हैं लेकिन बेबी जॉन के मामले में वो कहीं ना कहीं चूक गए हैं.
बात करें एक्शन सीक्वेंस की तो फिल्म मने कुछ एक्शन सींस अच्छे हैं लेकिन काफी सारे एक्शन सीन्स ऐसे भी हैं जो बिना मतलब रखे गए हैं और कई जग बोरिंग है और पुराने से लगते हैं.
Theri Movie Remake: Interesting Facts about Theri Movie & It’s All 4 Remake
स्टार कास्ट की परफॉरमेंस
वही बात करें स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की तो फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के आलावा वामिका गब्बी भी नजर आई हैं. कीर्ति सुरेश ने फिल्म में बेहतर काम किया है लेकिन वरुण धवन अपने किरदार में उतने अच्छे नजर नहीं आए हैं. जिस हिसाब से ओरिजिनल थेरी में विजय ने एक सीरियस किरदार निभाया था, वरुण धवन इस फिल्म में बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं लगे हैं और ऑडियंस को भी इंप्रेस नहीं कर पाए हैं.
मेकर्स ने वरुण धवन को ऑडियंस के सामने एक एक्शन और मासी अवतार में दिखाने की कोशिश की है लेकिन वो इसमें नाकामयाब रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जैकी श्रॉफ विलेन के किरदार में काफी जचे हैं. वामिका गब्बी का किरदार भी ज्यादा प्रव्ह्शाली नहीं रहा है.
Border 2 Shooting शुरू, वरुण धवन के साथ इन 2 सितारों की हुई धमाकेदार एंट्री, जानिए कब होगी रिलीज?
फिल्म का म्यूजिक
इन सबके अलावा फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है. फिल्म का म्यूजिक दिया है थामन एस ने जो इससे पहले कई साउथ फिल्मों में अपना म्यूजिक दे चुके हैं. हालांकि थामन एक बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर हैं लेकिन बेबी जॉन (Baby John) के मामले में थामन एस फेल हो गए हैं.
अब क्योंकि बेबी जॉन, विजय की फिल्म थेरी की रीमेक है. इसलिए ज्यादा ऑडियंस ने ओरिजिनल फिल्म थेरी देख ली है. क्योंकि वह हिंदी में भी डब हुई थी और यूट्यूब पर भी अवेलेबल है. यही वजह है कि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से सभी को काफी उम्मीदें थी. थेरी, विजय की उन फिल्मों में से एक है जिसे ऑडियंस आज भी टीवी पर देखना पसंद करती है लेकिन मेकर्स ने फिल्म वरुण धवन को लेकर कहीं ना कहीं गलती जरूर कर दी है.
हालांकि जिन लोगों ने विजय की फिल्म थेरी अभी तक नहीं देखी है तो शायद कुछ हद तक वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) उन्हें थोड़ा पसंद आ सकती है. वरना जो लोग थेरी देख चुके हैं उन्हें बेबी जॉन पसंद नहीं आएगी. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से बेबी जॉन को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, आपने वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.