Border 2 Shooting Start: सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2 ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी बनाएं. गदर 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है और सनी देओल की आने वाली है फिल्मों में एक नाम बॉर्डर 2 का भी है जो कि साल 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल होगी लेकिन इस बार फिल्म की स्टार कास्ट में काफी बदलाव किए गए हैं.
Border 2 Shooting Start
हाल ही में मेकर्स की तरफ से अनाउंसमेंट की गई है जिसमें बताया गया है की बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इतना ही नहीं इस पोस्ट के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है.
Border Movie Interesting Facts In Hindi: JP Dutta की फिल्म बॉर्डर से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
सनी देओल के साथ इन 2 स्टार्स की भी हुई एंट्री
बॉर्डर 2 के बारे में बात करें तो फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं और यह फिल्म 2026 में रिपब्लिक डे वाले वीकेंड में पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में सनी देओल के अलावा इस बार वरुण धवन भी नजर आयेंगे. इतना ही नहीं इनके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की भी एंट्री हो चुकी है. फिल्म को ओरिजिनल फिल्म बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता और टी-सीरीज प्रोडक्शन हाउस मिलकर बना रहे हैं.
View this post on Instagram
सनी देओल की आने वाली फिल्में
इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में जाट भी शामिल है जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. जाट फिल्म का टीजर एक एक्शन पैक टीजर था जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके अलावा सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों में एक फिल्म बाप भी है जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आने वाले हैं. इनके अलावा सनी देओल की आने वाली फिल्मों में एक लाहौर 1947 भी शामिल है.
इन सबके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में भी सनी देओल नजर आने वाले हैं. सनी देओल को हनुमान जी के रोल में साइन कर लिया गया है. ये सभी फिल्में 2025 से 2026 के बीच रिलीज की जाएँगी.
Special Request
दोस्तों, सनी देओल की आने वाली फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.