भारतीय सिनेमा की पहले दिन सबसे ज्यादा बिज़नेस करनी वाली टॉप 10 फिल्में
Highest Opening Day Grossers In Indian Cinema: हाल ही में प्रभास की फिल्म कल्कि रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. रिलीज़ होने से लेकर अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. अभी तक ये फिल्म प्रभास की पिछली कई बड़ी फिल्मों के साथ-साथ कई भारतीय फिल्मों को पछाड़ चुकी है. खैर, आज की इस पोस्ट में हम भारतीय सिनेमा की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर कई रिकार्ड्स बनाए.
You can watch video also
Animal (2023)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. पहले दिन वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 10वें नंबर पर बॉलीवुड फिल्म एनिमल है जोकि साल 2023 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 116 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी. वैसे इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 918 करोड़ रूपये हुआ था.
Jawan (2023)
दोस्तों, 2023 पूरी तरह शाहरुख खान के नाम रहा. इस साल इनकी 3 फिल्में रिलीज़ हुईं और तीनों ही फिल्में कामयाब रहीं. इस लिस्ट में पहले दिन की कमाई के मामले में 9th पोजीशन पर SRK की फिल्म जवान है जोकि 2023 में ही आई थी. एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बनाए और बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बनी. जवान ने पहले दिन दुनियाभर में 129 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. साथ ही फिल्म की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 1148 करोड़ रूपये हुई थी.
Top 10 Bollywood Stars Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies
Saaho (2019)
8th पोजीशन पर है फिल्म साहो. मल्टीस्टारर फिल्म साहो में प्रभास लीड रोल में थे और इस फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी एक साथ शूट किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली और पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रूपये का बिज़नेस कर लिया. ज्यादा बजट की वजह से फिल्म तेलुगु वर्जन में कुछ खास अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन हिंदी वर्जन में फिल्म कामयाब रही. वैसे साहो फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 420 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था.
Adipurush (2023)
लिस्ट में 7वें नंबर पर है फिल्म आदिपुरुष. फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे. इस फिल्म से ऑडियंस को उम्मीदें तो बहुत थीं लेकिन फिल्म ने दर्शकों को पूरी तरह से निराश किया. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी. पहले दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 140 करोड़ रूपये हुआ था. इसके अलावा फिल्म ने दुनियाभर में 354 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
Top 10 Most Iconic On-Screen Bollywood Couples of All Time
Leo (2023)
Highest Opening Day Grossers in Indian Cinema की लिस्ट में अगली फिल्म है लियो जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. लियो एक तमिल फिल्म थी जिसमे विजय लीड रोल में थे. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने भी शानदार 148 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस हुआ था करीब 600 करोड़ रूपये.
K.G.F: Chapter 2 (2022)
अगली है Kannada फिल्म KGF 2. यश स्टारिंग KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और कई रिकार्ड्स भी बनाए. फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार 164 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1200 करोड़ रूपये से भी ऊपर का हुआ था. इसके अलावा KGF 2 भारतीय सिनेमा की ऑलटाइम चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी हुई है.
Top 10 Bollywood Actors with Most Number of 100 Crore Movies
Salaar (2023)
लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है Telugu फिल्म सालार. फिल्म में लीड रोल में थे प्रभास और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें फिल्म ने ओपनिंग डे पर 176 करोड़ रूपये का जबरदस्त बिज़नेस किया था. इसके अलावा फिल्म ने लाइफटाइम 770 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इतना ही नहीं सालार तेलुगु सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. वैसे कल्कि की रिलीज़ से पहले सालार 3rd पोजीशन पर थी लेकिन कल्कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और इसी के चलते सालार अब चौथे नंबर पर पहुँच गई है.
Kalki 2898 AD (2024)
अब बात करेंगे प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के बारे में जोकि कुछ टाइम पहले ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. बात करें ओपनिंग डे कलेक्शन की तो इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 182 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था और इसी वजह से ये फिल्म इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा ये आर्टिकल लिखने तक फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 800 करोड़ रूपये के पार हो चुका है. उम्मीद है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Top 10 Bollywood Stars Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains
Baahubali 2: The Conclusion (2017)
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है बाहुबली 2. एस. एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी और प्रभास स्टारिंग बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकार्ड्स कायम किये. अपने पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 215 करोड़ रूपये का जबरदस्त बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं फिल्म का लाइफटाइम बिज़नेस 1810 करोड़ रूपये हुआ था. इसके अलावा बाहुबली 2 ऑलटाइम दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बनी हुई है. पहले नंबर पर अभी भी आमिर खान स्टारिंग दंगल है.
RRR (2022)
अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली भारतीय फिल्मों में पहले नंबर पर है एस. एस. राजामौली की फिल्म RRR. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारिंग इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 223 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस कर लिया था. इसके अलावा फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1200 करोड़ रूपये से भी ऊपर का हुआ था. इतना ही नहीं RRR ऑलटाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
Special Request:
दोस्तों, Highest Opening Day Grossers In Indian Cinema की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.