20 Years of Dil Maange More: फ्लॉप ने शाहिद कपूर को बना दिया सुपरस्टार

20 Years of Dil Maange More: साल 2004 में आज ही के दिन यानी की 31 दिसंबर 2004 को बॉलीवुड फिल्म दिल मांगे मोर रिलीज हुई थी. यह एक मल्टी स्टार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पाई. हालांकि फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे 20 साल हो चुके हैं लेकिन टीवी पर ये फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है.

20 Years of Dil Maange More

Dil Maange More Star Cast

दिल मांगे मोर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में शाहिद कपूर, आयशा टाकिया, सोहा अली खान, ट्यूलिप जोशी, गुलशन ग्रोवर और जरीना वहाब जैसे कई सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन अनंत महादेवन ने किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoorinfo)

6 Years of Simmba: जब रणवीर ने सलमान, शाहरुख और आमिर तीनों को पछाड़ा

फिल्म का म्यूजिक हुआ था पॉपुलर

हालांकि बाद में यह फिल्म टीवी पर काफी पसंद की गई लेकिन अफसोस सिनेमाघरों में यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई. वैसे फिल्म का म्यूजिक उस साल काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए थे. बता दें, इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया था हिमेश रेशमिया ने.

Dil Maange More Box Office Report

शाहिद कपूर स्टारिंग दिल मांगे मोर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बात करें तो फिल्म को करीब 7 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.43 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इन सब के अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 8.47 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Flop डिक्लेअर किया गया था.

20 Years of Dil Maange More

25 Years of Jaanwar: अजय देवगन होते लीड हीरो अगर अक्षय कुमार ने फोन ना किया होता

शाहिद को बना दिया सुपरस्टार

दोस्तों, भले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद शाहिद कपूर को काफी पापुलैरिटी मिल गई थी. फिल्म में शाहिद का लुक, एक्टिंग और डांसिंग सभी को खूब तारीफें मिली थी. फिल्म के बाद शाहिद की चर्चा चारों तरफ होने लगी थी और इस फिल्म की के फ्लॉप होने के बावजूद शाहिद कपूर के पास फिल्मों की लंबी लाइन लग गई. सिर्फ शाहिद ही नहीं बल्कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस आयशा टाकिया को भी इस फिल्म के बाद काफी सारी फिल्में मिली थी

Special Request

दोस्तों, शाहिद कपूर की फिल्म दिल मांगे मोर आपको कैसी लगती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment