8 Bollywood Actresses in Yellow Saree: जब बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पीली साड़ी पहनकर इन गानों में दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार

8 Bollywood Actresses Who Nailed Yellow Saree

8 Bollywood Actresses in Yellow Saree: दोस्तों, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री संगीत फिल्म की जान होता है. इसलिए पिछले कई सालों से फिल्मों में आइटम नंबर का भी चलन है. अभी तक कई एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं. आइटम नंबर में एक्ट्रेस को बेहद ही ग्लैमरस और अलग ही पौशाक में देखा जाता है. खैर आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन टॉप 8 गानों के बारे में बात करेंगे, जिनमे अभिनेत्रियों ने पीली साड़ी पहनकर अपने ग्लैमरस अंदाज में जलवे बिखेरे.

Top 8 Bollywood Actresses in Yellow Saree

1. टिप टिप बरसा पानी – रवीना टंडन

यह गाना सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ का है, जिसमे अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने परफॉर्म किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इसके अलावा फिल्म के गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे. बता दें, इस गाने में रवीना बेहद ही ग्लैमरस लगी थी.

2. गले लग जा – कटरीना कैफ

प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘दे दना दन’ का यह गाना उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था. इस गाने में कटरीना ने अक्षय कुमार के साथ परफॉर्म किया था. कटरीना पीली साड़ी में बेहद ही ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रहा थी.

Top 10 Bollywood Celebs Who Wore Only One Outfit in the Entire Film

3. ताकी ताकी – तमन्ना भाटिया

हालांकि अजय देवगन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई लेकिन तमान भाटिया ने इस गाने में पीली साड़ी पहनकर चार चांद लगा दिए थे. इस गाने में इनके साथ अजय देवगन भी थे.

4. स्लो मोशन में – दिशा पटानी

हाल ही में रिलीज़ हुआ यह गाना सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ से है, जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. इस गाने में दिशा ने पिली साड़ी में अपना ग्लैमरस अंदाजा दिखाया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

Top 10 Bollywood Actors Who Had Extreme Physical Transformation for Their Roles

5. लगी आज सावन की – श्रीदेवी

यह गाना सुपरहिट फिल्म ‘चांदनी’ से है, जिसमे ऋषि कपूर और विनोद खन्ना भी अहम किरदारों में थे. बता दें, यह गाना अपने समय के सबसे पॉपुलर गानों में से तक था. इस गाने में श्रीदेवी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

6. सूरज हुआ मद्धम – काजोल

करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का यह गाना बेहद ही लोकप्रिय हुआ था. सोनू निगम के द्वारा गाये इस गाने पर शाहरुख़ खान और काजोल ने परफोर्म किया था. पीली साड़ी में काजोल बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उस समय का यह गाना सबके पसंदीदा गानों में से एक था.

Top 10 Most Iconic On-Screen Bollywood Couples of All Time

7. तेरी मेरी प्रेम कहानी – करीना कपूर

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के इस गाने में सलमान खान और करीना कपूर ने परफॉर्म किया था. बता दें, इस गाने को कई अवॉर्ड भी मिले थे. करीना कपूर इस गाने में बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. उम्मीद है यह गाना आपका भी फेवरेट होगा.

8. रिमझिम रिमझिम – मनीषा कोइराला

यह गाना अनिल कपूर की फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ से है, जो साल 1994 में रिलीज़ की गई थी. इस गाने में अनिल कपूर के साथ मनीषा कोइराला भी थी, जो पीली साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. क्या यह गाना भी आप फेवरेट है?

Special Request:

दोस्तों, इनमे से कौन सी एक्ट्रेस आपको सबसे ज्यादा ग्लैमरस लगी? कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment