December 2023 Release
Upcoming Movies Releasing in December 2023: दोस्तों, साल 2023 बॉलीवुड मेकर्स के लिए जबरदस्त रहा है. अभी तक कई ऐसी फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इनमे से Pathaan, Gadar 2, Jawan, Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, The Kerala Story, OMG 2 और Tu Jhoothi Main Makkaar जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
हालांकि नवंबर का महिना कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस महीने Aankh Micholi, The Lady Killer, Tiger 3 और Khichdi 2 जैसी कई फ़िल्में रिलीज़ हुई जिन्होंने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया. खैर, दिसंबर का महिना काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इस महीने कई बड़ी फ़िल्में दस्तक देने वाली हैं जिनकी ऑडियंस के बीच काफी अच्छी हाईप बनी हुई है. चलिए डिटेल में बात करते हैं.
You can watch video also about Upcoming Movies Releasing in December 2023
Upcoming Movies Releasing in December 2023
1. एनिमल (Animal)
Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna, Anil Kapoor और Bobby Deol स्टारिंग एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. फिल्म की जबरदस्त हाईप को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
इतना ही नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रूपये से ज्यादा कि कमाई कर ली है. एडवांस बुकिंग और फिल्म की जबरदस्त हाईप को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म 50 करोड़ रूपये से ऊपर की ओपनिंग कर सकती है.
Read Also : इन 5 वजहों से ब्लॉकबस्टर हो सकती है एनिमल
2. सैम बहादुर (Sam Bahadur)
1 दिसंबर को सिर्फ एनिमल ही नहीं बल्कि Vicky Kaushal की मच अवेटेड फिल्म Sam Bahadur भी रिलीज़ की जा रही है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने विकी कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की थी.
हालांकि अब जब एनिमल का ट्रेलर आ चुका है तो सैम बहादुर इसके सामने कमजोर नजर आ रही है. इतना ही नहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी सैम बहादुर, एनिमल से काफी पीछे चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन एडवांस बुकिंग में सैम बहादुर ने करीब 50 लाख रूपये की कमाई की है. साफ़ जाहिर है कि एनिमल से टकराना सैम बहादुर के मेकर्स के लिए खतरे की घंटी दिखाई दे रही है.
बोनस जानकारी:
इसके साथ ही आपको एक बोनस जानकारी भी देता चलूं. दरअसल 1 दिसंबर को ही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज भी रिलीज़ हो रही है. हालांकि इसी साल ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने पूरी तरह से नकार दिया. लेकिन 1 दिसंबर से ये फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. अगर आपने ये फिल्म थियेटर में नहीं देखी है तो आपके पास मौका है आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. खैर, देखना होगा कि ये फिल्म OTT पर कितना कमाल दिखाती है.
3. द आर्चिस (The Archies)
दिसंबर के महीने में एक और फिल्म रिलीज़ होने वाली है जिसमे बॉलीवुड सितारों के बच्चे अपना डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म है द आर्चिस जिसमे 1960 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल, युवराज मेंडा और वेदांग रैना जैसे कई कलाकार नजर आयेंगे.
हालांकि ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज़ की जा रही है. 7 दिसंबर से ये फिल्म Amazon Prime Video स्ट्रीम की जाएगी. अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.
Read Also : 13 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2023-2024 Complete List
4. जोरम (Joram)
दोस्तों, 8 दिसंबर को फिल्म जोरम रिलीज़ होगी. इस फिल्म में Manoj Bajpayee लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी तारीफ मिली है. फिल्म का डायरेक्शन किया है देवाशीष मखीजा ने और इस फिल्म को अभी तक कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है.
लगभग सभी जगह से फिल्म को काफी तारीफें मिली हैं. लेकिन अब देखना होगा कि ये फिल्म भारत में कितना कमाल दिखा पाती है?
5. ऑपरेशन वैलेंटाइन (Operation Valentine)
दिसंबर के महीने में Varun Tej की फिल्म Operation Valentine भी रिलीज़ की जाएगी. ये फिल्म इंडियन एयर फ़ोर्स से जुड़ी एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म में वरुण तेज के अलावा मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी. ये फिल्म 8 दिसंबर को मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम के साथ रिलीज होगी.
फिल्म में वरुण एक पायलट के रोल में नजर आएंगे और मानुषी को एक रडार ऑफिसर के रोल में देखा जायेगा. ये एक पैन इंडिया फिल्म तो नहीं है लेकिन इसे Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi में भी रिलीज़ किया जा रहा है.
Read Also : Top 10 Bollywood Movies Changed Their Titles before Release
6. एक्वामैन 2 (Aquaman and the Lost Kingdom)
दोस्तों, DC Comics की पहली फिल्म ‘एक्वामैन’ साल 2018 में आई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला और फिल्म ने दुनियाभर में जमकर कमाई की थी. अब इस फिल्म का सीक्वल ‘एक्वामैन: द लॉस्ट किंगडम’ रिलीज़ होने जा रहा है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है.
फिल्म की लीड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड हैं लेकिन कुछ टाइम पहले ये न्यूज़ आई थीं कि इन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है लेकिन वो सिर्फ एक अफवाह थी. फिल्म का ट्रेलर काफी टाइम पहले रिलीज़ हो चुका है. वैसे ‘एक्वामैन 2’ 20 दिसंबर को थियेटरों में दस्तक देगी जिसे English लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi, Tamil और Telugu भाषा में भी रिलीज़ किया जायेगा.
7. डंकी (Dunki)
इस साल Pathaan और Jawan, 2 बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने के बाद Shah Rukh Khan इस साल के आखिर में भी बड़ा धमाका करने को तैयार हैं. इनकी मच अवेटेड फिल्म डंकी भी रिलीज़ के लिए तैयार है जो 21 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में Shah Rukh Khan के अलावा Taapsee Pannu और Vicky Kaushal भी हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया है Rajkumar Hirani ने.
वैसे डंकी का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. इतना ही नहीं डंकी भी इस साल रिलीज़ होने वाली मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और पठान और जावन के बाद इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं. वैसे फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है और कमबैक के बाद से शाहरुख खान भी फॉर्म में हैं. खैर, अब देखना होगा कि डंकी उन सभी उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या फिर नहीं?
Read Also : टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में जो थियेटर में रहीं फ्लॉप लेकिन टीवी पर रहीं हिट
8. सालार (Salaar)
Telugu सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salar) भी Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki के साथ ही रिलीज़ होगी और ये इस साल का सबसे बड़ा क्लैश साबित हो सकता है. हालांकि इस क्लैश में फर्क सिर्फ इतना है कि डंकी 21 दिसम्बर को रिलीज़ होगी जबकि सालार इसके ठीक एक दिन बाद यानि कि 22 दिसम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वैसे सालार का टीज़र जुलाई 2023 में रिलीज़ हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर कई रिकॉर्ड बनाए. इतना ही नहीं इस फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाला है. ये एक बड़े बजट की फिल्म है जिसे Telugu लैंग्वेज के साथ-साथ Hindi, Tamil, Malayalam और Kannada में भी एक ही साथ रिलीज़ किया जायेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 400 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसलिए इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने के लिए 600 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी. वैसे देखा जाये तो डंकी की तरह सालार की हाईप भी काफी अच्छी है. इसलिए डंकी और सालार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. अब देखना है कि इस क्लैश में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है?
Special Request
दोस्तों, Upcoming Movies Releasing in December 2023 की लिस्ट में से आप कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? साथ ही आपके हिसाब से दिसम्बर में बॉक्स ऑफिस का असली किंग कौन रहेगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.