A Haunting in Venice Movie Review in Hindi: Kenneth Branagh की शानदार पेशकश, फिल्म देखने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ें

Kenneth Branagh’s A Haunting in Venice Movie Review in Hindi

A Haunting in Venice Movie Review in Hindi: आज यानि कि 15 सितंबर 2023 में हॉलीवुड फिल्म A Haunting in Venice रिलीज़ हुई है जिसे ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. आपको बता दें, ये फिल्म अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास “हैलोवीन पार्टी” पर बेस्ड है. वैसे भारत में पिछले काफी टाइम से हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला रहा है. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ब्लू बीटल भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और अब देखना है कि A Haunting in Venice बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है.

A Haunting in Venice Movie Star Cast

इस फिल्म का डायरेक्शन ऑस्कर विजेता केनेथ ब्रैनघ ने किया है साथ ही फिल्म में लीड रोल में भी केनेथ ही नजर आये हैं. फिल्म में ब्रैनघ ने पॉपुलर जासूस हरक्यूल पोयरोट का रोल पले किया है. इनके अलावा फिल्म में काइल एलन, , टीना फे, जूड हिल, केमिली कॉटिन, जेमी डॉर्ननअली खान, केली रेली, एम्मा लॉर्ड और रिकार्डो स्कैमरसियो जैसे कई दिग्गज सितारे नजर आये हैं.

2022 में रिलीज़ हुई Death on the Nile का है सीक्वल

दोस्तों, A Haunting in Venice एक Supernatural Mystery फिल्म है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये साल 2022 में रिलीज़ हुई Death on the Nile का सीक्वल है और Hercule Poirot पर बेस्ड ये तीसरी इनस्टॉलमेंट है.

A Haunting in Venice Movie Storyline

ए हॉन्टिंग इन वेनिस फिल्म की थोड़ी स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो हरक्यूल पोयरोट (केनेथ ब्रानघ) एक सेवानिवृत्त हैं जो वेनिस में रह रहे हैं. उसने एक पूर्व पुलिस ऑफिसर को बॉडीगार्ड के तौर पर रखा हुआ है. इसी दौरान पॉयरोट की मुलाकात पॉपुलर लेखक एराडने ओलिवर (टीना फे) से होती है.

इसी दौरान पोयरोट और ओलिवर, रोवेना ड्रेक (केली रीली) के महल में अनाथ बच्चों के लिए एक हेलोवीन पार्टी में भाग लेने के लिए जाते हैं. लेकिन वहां एक बड़ा रहस्य है. रोवेना की बेटी एलिसिया बालकनी से गिरकर डूब गई थी, इसी के चलते रोवेना उसकी आत्मा से बात करना चाहती है क्योंकि उसे लगता है कि वो एक मर्डर भी हो सकता है.

फिल्म में अब शुरू होता है असली खेल, क्योंकि तभी एक के बाद एक मौत होने लगती हैं. तभी पोयरोट का भी असली काम शुरू हो जाता है और वो असली कातिल की तलाश में लग जाता है. लेकिन यहाँ भी एक ट्विस्ट है. क्योंकि इन सब के बीच पोयरोट को खुद बखुद अजीबो गरीब आवाजें सुनाई देने लगती हैं. इतना ही नहीं उसे आत्मा भी दिखाई देने लगती है.

अब इन सब मौतों के पीछे की असली वजह क्या है? एलिसिया के मौत का असली कारण क्या है? साथ ही पोयरोट इन सब के कैसे निपटता है? इन सब का पता लगाने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

लेखिका अगाथा क्रिस्टी ने ओरिएंट एक्सप्रेस और नाइल उपन्यासों के 30 से अधिक वर्षों के बाद साल 1969 में हैलोवीन पार्टी प्रकाशित किया था जिसे उन्होंने काफी मेहनत से बनाया. ब्रानाघ ने भी इस उपन्यास पर आधारी काफी अच्छी फिल्म बनाई है और फिल्म के सभी पत्रों को आपस में जोड़ने में कामयाब रहे हैं.

जैसा कि हमने शुरुआत में बताया कि ब्रानाघ इस फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और साथ में प्रोड्यूसर भी हैं. इसलिए फिल्म के लिए उनकी मेहनत देखते ही बंटी है. फिल्म में एक के बाद एक दर्दनाक अतीत पर पर्दाफाश होता है जिसे देखकर सभी को हैरानी होती है. फिल्म का थ्रिल काफी अच्छे से लिखा गया है. हलांकि कई जगह फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स भी डाले गए हैं जो फिल्म ना ही होते तो कोई फर्क नहीं पड़ता. फिर भी ये फिल्म आपको जरूर एंटरटेन करेगी.

फिल्म की अवधि लगभग 1 घंटा 43 मिनट की है. अगर फिल्म में से कुछ सीन्स हटा दिए जाएँ तो ये निश्चित तौर पर एक फुल पैसा वसूल फिल्म है. क्योंकि ये एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, इसलिए डायरेक्टर को थ्रिल और सस्पेंस को बचाकर रखना चाहिए. लेकिन फिल्म में कई जगह एहसास हो जाता है कि आगे क्या होने वाला है और यही इसका एकमात्र नेगेटिव पॉइंट भी है.

A Haunting in Venice Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

कुल मिलाकर A Haunting in Venice फुल टू एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसे आप पूरी फॅमिली के साथ देख सकते हैं. लेकिन बच्चों के लिए बड़ों की गाइडेंस की जरूरत पड़ेगी. फिल्म में कुछ सीन्स डरावने लगते हैं और कई सीन्स में थ्रिल बरक़रार रखा गया है. ओवरआल ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से A Haunting in Venice को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने A Haunting in Venice देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment