Chandu Champion Movie Review in Hindi: कार्तिक आर्यन ने दिखाया कमाल, नेशनल अवॉर्ड पक्का

कार्तिक की अभी तक की सबसे बेस्ट परफॉरमेंस रही चंदू चैंपियन, फुल टू पैसा वसूल है फिल्म

Chandu Champion Movie Review in Hindi: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई बायोपिक बनी हैं जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में कामयाब रही. इसी राह पर एक और बायोपिक रिलीज़ हो चुकी है जिसका नाम है चंदू चैंपियन. जी हाँ, आप में से शायद कम लोग ही ये बात जानते होंगे कि चंदू चैंपियन एक बायोपिक है ना कि कोई फिक्शन स्टोरी. फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो आइये जानते हैं आखिरी कैसी है कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन.

Chandu Champion Movie Storyline in Hindi – रियल लाइफ पर आधारित है फिल्म चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन स्टारिंग चंदू चैंपियन रियल लाइफ चैंपियन मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. मुरलीकांत पेटकर के बारे में बात करें तो इन्हें बचपन से ही खेल का शौक था. शुरुआत में ही ये कुश्ती के मुकाबले में अपने गाँव के मुखिया के बेटे को हराकर चैंपियन बन गए. इसके बाद इन्होने गाँव छोड़ दिया और आर्मी ज्वाइन की. फिर कई खेलों में भारत का नाम रोशन किया और इसके बाद जम्मू कश्मीर में एक पाकिस्तानी हमले की वजह से इन्हें 9 गोलियां लगीं.

chandu champion real life sotry kartik aryan film

Real Life Story of Chandu Champion: 9 गोलियां लगीं, गोल्ड मैडल जीता, फिर भी एक अवॉर्ड के लिए तरसते रहे चंदू चैंपियन उर्फ़ मुरलीकांत पेटकर

इसके बाद इन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 2 साल लगे लेकिन इनका जज्बा फिर भी कम नहीं हुआ. ये वापिस मैदा में उतरे और स्विमिंग प्रतियोगिता में Paralympics में गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा भी कई गेम्स में देश का नाम रोशन किया. कार्तिक आर्यन की फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. हालांकि कुछ चीजें मिसिंग हैं तो कुछ सीन्स अपनी तरफ से भी डाले गए हैं.

Chandu Champion Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

सबसे पहले बात करेंगे कार्तिक आर्यन के बारे में. कार्तिक ने अभी तक ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की हैं. इसलिए इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. देखकर अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन कार्तिक की मेहनत रंग लाइ है. काफी लोग यकीन नहीं करेंगे लेकिन कार्तिक फिल्म में मुरलीकांत वाले रोल में पूरी तरह से परफेक्ट साबित हुए हैं. अपने किरदार के लिए कार्तिक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और देखकर तो यही लगता है कि इस साल उन्हें कई अवॉर्ड मिलने वाले हैं.

वहीँ दूसरी ओर बात करें फिल्म की कहानी की तो कहानी सुनी हुई जरूर है लेकिन मैक्सिमम लोगों को इसके बारे में डिटेल में मालूम नहीं है. इसलिए अगर आप ये फिल्म देखेंगे तो ये आपको हंसाएगी, रुलाएगी और मोटीवेट भी करेगी. क्योंकि कोई व्यक्ति व्हीलचेयर पर हो, चल फिर भी न सकता हो, लेकिन फिर भी वो देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मैडल लेकर आए तो ऐसे हीरो की कहानी के बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा.

Top 10 Best Biopic Movies of Bollywood You Must Watch | 10 Highest Grossing Bollywood Biopics

फिल्म का फिस्ट हाफ काफी एंटरटेनिंग है और तेजी से आगे बढ़ता है लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा स्लो है. हालांकि इसके पीछे की असली वजह ये है कि पैरालाइज होने के बाद जब मुरली व्हीलचेयर पर होते हैं तो उनका दुःख दर्द भी जनता के सामने लाना जरूरी है. तो ऐसे में हो सकता है काफी लोगों को सेकंड हाफ थोड़ा स्लो लगे. लेकिन जैसा कि हमने बताया कि फिल्म आपक रुलाएगी भी तो यही वो टाइम है जब आप इमोशनल हो जायेंगे और आपका दिमाग आपको कुछ कर गुजरने पर भी मजबूर कर देगा.

फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म को करीब 2 साल दिए हैं. ऐसे में फिल्म के लिए स्टार कास्ट के साथ-साथ बाकी सभी ने खूब मेहनत की है जोकि फिल्म देखने के बाद आपको इस बात का एहसास भी जो जायेगा. कार्तिक ने अपना अभी तक का सबसे बेस्ट दिया है. हो सकता है इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल जाये.

Filmi FryDay की तरफ से चंदू चैंपियन को मिलते हैं 4/5 स्टार. कुल मिलाकर ये बेहतरीन फिल्म है और इसे आप पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकते हैं और आपको देखनी भी चाहिए.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? इसके अलावा जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment