Bro Movie Review in Hindi: बेहतरीन संदेश देती शानदार और एंटरटेनिंग है पवन कल्याण और साई धरम तेज की फिल्म ब्रो

Pawan Kalyan & Sai Dharam Tej Starrer Bro Movie Review in Hindi

Bro Movie Review in Hindi: इस साल की मच अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक फिल्म ब्रो बीते शुक्रवार रिलीज़ हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था. अब फाइनली ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हाँ.

Bro Movie Star Cast

Bro फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में पवन कल्याण और साई धरम तेज लीड रोल में नजर आये हैं. पवन कल्याण ने फिल्म में समय के देवता का रोल निभाया है जबकि साई धरम तेज के करैक्टर का नाम मार्क है. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया है Samuthirakani ने. सभी ने मिलकर फिल्म में काफी बेहतर काम किया है.

You can watch video also about Bro Movie Review in Hindi

इस तमिल फिल्म की है रीमेक

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि तेलुगु फिल्म ब्रो साल 2021 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Vinodhaya Sitham की ऑफिसियल रीमेक है. Vinodhaya Sitham में Thambi Ramaiah और समुथिरकानी लीड रोल में थे. जबकि इस फिल्म का डायरेक्शन भी खुद समुथिरकानी ने ही किया था.

इसके अलावा मजे की बात ये है कि पवन कल्याण और साई धर्म तेज स्टारिंग ब्रो का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर समुथिरकानी ने ही किया है और फिल्म में इनके डायरेक्शन की काफी तारीफ हो रही है.

देखिये ब्रो फिल्म का ट्रेलर

हिंदी ऑडियंस को करना होगा थोड़ा इंतजार

ब्रो एक तेलुगु फिल्म है जिसे तेलुगु ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. लेकिन हिंदी ऑडियंस को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि ये फिल्म अभी तक हिंदी में डब नहीं हुई है. वैसे भी पिछली कई साउथ इंडियन फिल्मों को मिले जबरदस्त रिस्पोंस को देखते हुए आज साउथ इंडियन फिल्म मेकर्स अपनी मैक्सिमम फिल्मों को हिंदी में डब करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं.

इससे पहले बाहुबली, वाथी, पुष्पा और दसरा जैसी कई फिल्में हिंदी में डब हुई और ऑडियंस को खूब पसंद आईं. इसी वजह से ब्रो के मेकर्स ने भी फैसला लिया है कि वो ये फिल्म भी हिंदी भाषा में रिलीज़ करेंगे. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पब्लिक की भारी डिमांड को देखते हुए इसे हिंदी में डब किया जा रहा है और हम जल्दी ही इसे हिंदी वर्जन में देख सकते हैं.

Bro Movie Storyline in Hindi

मार्क एक ऐसा इंसान है जो हमेशा ही अपने समय को सबसे ज्यादा महत्व देता है. इसी वजह से वो अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता. यहाँ तक कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को भी इग्नोर करता रहता है. उसे लगता है कि उसके पास टाइम की कमी है और वो ज्यादा से ज्यादा कामयाब होना चाहता है. लेकिन इसी बीच वो ऐसी गलतियाँ भी करता है जिनके बारे में वो अनजान है.

एक एक्सीडेंट की वजह से मार्क खुद को ऐसी स्थिति में पाता है कि उसके पास टाइम नहीं है और वो मरने वाला है. तभी उसकी मुलाकात होती है समय के देवता पवन कल्याण के साथ. मार्क अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहता है लेकिन उसके पास टाइम नहीं है. ऐसे में समय की तरफ से मार्क को कुछ टाइम और दिया जाता है ताकि वो अपने बचे हुए काम कर सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai Dharam Tej (@jetpanja)


क्या मार्क दिए गए समय के हिसाब से अपने अधूरे काम पूरे कर पाता है? क्या वो अपनी गलतियों से कुछ सीख पाता है? इन सब के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. वैसे फिल्म एक बेहतरीन संदेश देती है, अगर इसे आप अपने जीवन में पालन करते हैं निश्चित तौर पर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.

क्यों देखें?

अगर आप पवन कल्याण के फैन हैं तो आप ये फिल्म वैसे भी जरूर देखेंगे. लेकिन फिल्म देखने का एक कारण ये भी है कि फिल्म में फॅमिली को ज्यादा इम्पोर्टेंस दी गई है. इसी वजह से ये कई जगह इमोशनल करती है. फिल्म का फर्स्ट हाल्फ काफी एंटरटेनिंग है लेकिन सेकंड हाफ थोडा इमोशनल है और धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. बाकी फिल्म में कोई और कमी नजर नहीं आती.

Filmi FryDay की तरफ से Bro को मिलते हैं 3/5 स्टार. फिल्म एक बार देखने लायक तो जरूर है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Bro देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment