Pushpa 2 vs Dangal: क्या टूटेगा दंगल का रिकॉर्ड? पुष्पा 2 को करनी होगी और मेहनत

Pushpa 2 vs Dangal: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 इसी महीने 5 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी और तभी से लेकर अभी तक ये फिल्म कई बड़े रिकार्ड्स तोड़ चुकी है. फिर चाहे ओपनिंग डे का रिकॉर्ड हो, हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड और तेलुगु भाषा में भी कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़कर पुष्पा 2 ने इतिहास रच दिया है.

Pushpa 2 Box Office Collection

पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने पूरे भारत में 1164 करोड़ रूपये भी ऊपर की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1720 करोड़ रूपये से ज्यादा हो चुका है. इन सब के अलावा फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो फिल्म को लगभग 400-500 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनाया गया है. बजट निकालकर फिल्म पहले ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है.

Pushpa 2 Day 12 Collection

Saripodhaa Sanivaaram Hindi Remake में नजर आयेंगे कार्तिक आर्यन, पिछली गलतियों से भी नहीं सीख रहा बॉलीवुड

Pushpa 2 vs Dangal

क्या टूटेगा दंगल का रिकॉर्ड?

आपको बता दें, भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल है जिसने दुनियाभर में 2070 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. इस हिसाब से देखा जाए तो पुष्पा 2 को दंगल के रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए अभी और मेहनत करने की जरूरत है. देखा जाए तो पुष्पा 2 अभी 350 करोड़ रूपये का बिज़नेस और कर लेती है तो दंगल के रिकॉर्ड तक पहुँच जाएगी.

Top 10 Best Biopic Movies of Bollywood dangal

Max Movie Review in Hindi: पुष्पा 2 और बेबी जॉन के बीच मैक्स को मत भूल जाना

Pushpa 2 Movie Star Cast

पुष्पा 2 की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदना, फहाद फाजिल, जगपति बाबु, प्रकाश राज और सुनील के अलावा कई बड़े सितारे नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया है. इन सब के अलावा फिल्म के एक आइटम सोंग में श्रीलीला भी नजर आने वाली हैं.

Special Request

दोस्तों, क्या पुष्पा 2 आमिर की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment