Jigarthanda Double X Movie Review in Hindi: Raghava की ओवर एक्टिंग ले डूबेगी, Tiger 3 और The Marvels टिकने नहीं देंगी

Jigarthanda Double X Movie Review in Hindi: पिछले कई सालों से साउथ सिनेमा लगातार तरक्की कर रहा है. इस साल भी कई साउथ इंडियन फ़िल्में रिलीज़ हुई जिन्हें ऑडियंस की तरफ से खूब सराहना मिली. इनमे से Leo, Skanda, King of Kotha, Jailer और Dasara जैसी कई फ़िल्में हैं जिन्हें काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अब एक और साउथ इंडियन फिल्म ने दस्तक दी है फिल्म का नाम है Jigarthanda Double X.

Jigarthanda Double X Movie Review in Hindi

दिवाली के मौके पर जहाँ हॉलीवुड फिल्म द मार्वल्स रिलीज़ हो चुकी है वहीँ सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 रिलीज़ के लिए तैयार है. इसके अलावा तमिल सिनेमा की तरफ से भी Jigarthanda Double X रिलीज़ हो चुकी है जिसमे Raghava Lawrence और S. J. Suryah मेन रोल में नजर आये हैं.

इस फिल्म का सीक्वल है जिगरथंडा डबल एक्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जिगरथंडा डबल एक्स साल 2014 में आई Jigarthanda का सीक्वल है. जिगरथंडा ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. यहाँ तक कि कई भाषाओँ में इसके रिमेक भी बनाए गए. वैसे जिगरथंडा का डायरेक्शन Karthik Subbaraj ने किया था और अब इसके सीक्वल जिगरथंडा डबल एक्स को भी कार्तिक ने ही डायरेक्ट किया है.

Read Also : The Marvels Movie Review in Hindi: फिल्म देखकर आएगी Amar Akbar Anthony की याद लेकिन Tiger 3 के आगे टिकना मुश्किल

Jigarthanda Double X Movie Story in Hindi

जिगरथंडा फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो इसकी 1975 के दशक की दिखाई गई है. एक खतरनाक गैंगस्टर है जोकि फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहता है. लेकिन अपने काले रंग की वजह से उसे हर तरफ से मायूसी हाथ लगती है. लेकिन खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए वो एक अख़बार में खबर छपवाता है कि उसे एक डायरेक्टर और फिल्म की कहानी की जरूरत है.

Jigarthanda Double X Movie Review in Hindi raghav sj suryah

लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है क्योंकि वहां का डीएसपी इसी बात का फायदा उठाकर किसी को डायरेक्टर बनाकर उस गैंगस्टर के पास भेज देता है ताकि मौके मिलते ही उसका एनकाउंटर कर सके. अब फिल्म बनकर तैयार होती है तो गाँव, जंगल और राज्य से जुडी कई बड़ी चीजों का खुलासा हो जाता है और इसकी वजह से पूरे राज्य में अफरा तफरी मच जाती है.

अब ऐसे में फिल्म डायरेक्टर बना सख्स क्या गैंगस्टर को मार पायेगा? या फिर फिल्म में और भी ट्विस्ट हैं? ये सब जानने के लिए लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.

Read Also : Kanchana Movie Facts in Hindi: कंचना फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

कैसी है फिल्म जिगरथंडा डबल एक्स?

वैसे पहली फिल्म जिगरथंडा की पॉपुलैरिटी के चलते इसके सीक्वल जिगरथंडा डबल एक्स से सभी को काफी उम्मीदें थीं. इतना ही नहीं जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ हुआ था तभी इसे ऑडियंस के बीच इसकी हाईप भी काफी अच्छी थी लेकिन फिल्म की रिलीज़ के बाद काफी ऑडियंस निराश हो गई है. क्योंकि जिस तरह से फिल्म की कहानी शुरू होती है ख़त्म उस तरह से नहीं की गई है. इंटरवल के बाद फिल्म की कहानी किसी और दिशा में भी चली जाती है, खैर ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

राघव लॉरेंस की ओवर एक्टिंग

इसमें को संदेह नहीं है कि राघव लॉरेंस एक बेहतरीन एक्टर हैं साथ ही एक अच्छे डायरेक्टर और डांसर भी हैं. अब क्योंकि इस फिल्म में राघव के लिए स्क्रीन स्पेस ज्यादा दिया गया है. इसलिए सभी समय वो छाये रहते हैं. लेकिन इन सब में एक जो बड़ी बात है वो ये कि राघव कई जगह ओवर एक्टिंग करते नजर आये हैं. कई सीन्स में आपको साफ़ नजर आयेगा कि राघव खुद को बेहतर साबित करने के लिए अपने करैक्टर से काफी आगे निकल गए हैं.

राघव के अलावा बाकी स्टार कास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है. खासकर S. J. Suryah अपने किरदार में परफेक्ट लगे हैं. बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो डायरेक्शन अच्छा है लेकिन देखते ही देखते कहानी लीग से हट जाती है जिसकी वजह से ऑडियंस को थोडा अटपटा जरूर लग सकता है. जिगरथंडा की तरह फिल्म की कहानी काफी मेल खाती है लेकिन क्लाइमेक्स पूरी तरह बदल दिया गया है.

Read Also : Top 10 Tamil Actors and their Highest Grossing Movies of All Time

Jigarthand Double X Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Jigarthand Double X को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप बिलकुल फ्री हैं और Raghav के फैन भी हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. लेकिन अगर आप कुछ नया देखने जा रहे हैं तो आपको ये फिल्म निराश कर सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Jigarthand Double X Movie देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment