Animal Advance Booking: 2200 में बिक रहा एनिमल का टिकेट, पहले दिन कर सकती है बंपर ओपनिंग

Animal Advance Booking: दोस्तों, रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म Animal इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे सभी जगह से खूब तारीफें मिल रही हैं. फिल्म इसी साल 1 दिसम्बर को Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur के साथ रिलीज़ की जाएगी.

ट्रेड जानकारों के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि रणबीर कपूर स्टारिंग एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स आसानी से तोड़ सकती है. फिल्म कि एडवांस बुकिंग आज यानि कि 25 नवंबर से शरू हो गई है और एडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है.

Animal Advance Booking Report

2200 में बिक रहा फिल्म का टिकेट (Animal Movie Ticket Price)

एनिमल का ट्रेलर रिलीज़ होते ही ये ऑडियंस के दिलों पर छा गई है. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी वजह से सिनेमाघरों की चांदी होनी तय है. फिल्म को एडवांस बुकिंग के मामले में जबरदस्त शुरुआत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई थियेटरों में फिल्म के टिकेट कि कीमत 2200 तक पहुँच गई है.

Animal Advance Booking Report ranbir kapoor

बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है बंपर ओपनिंग (Animal Box Office Day 1 Prediction)

फिल्म की एडवांस बुकिंग और ऑडियंस के बीच इसका क्रेज देखते हुए साफ़ कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है. ट्रेड जानकारों के मुताबिक फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा कि ओपनिंग कर सकती है.

Read Also : इन 5 वजहों से ब्लॉकबस्टर हो सकती है एनिमल

रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म (Ranbir Kapoor’s Highest Grossing Movie)

अगर ऐसा होता है तो ये रणबीर के करियर कि सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी. इससे पहले रणबीर के करियर कि सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी Sanju. बल्कि संजू रणबीर के करियर की भी सबसे ज्यादा कमी करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ रूपये की कमाई कि थी.

Animal Advance Booking Report animal vs sam bahadur

वैसे अगर एनिमल को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिलता है तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है और संजू का भी रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है. हालांकि एनिमल के साथ विकी कौशल कि फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज़ हो रही है लेकिन एनिमल के लिए ऑडियंस का क्रेज देखते हुए लग रहा है कि एनिमल के मेकर्स को डरने वाली बात नहीं है.

Read Also : रणबीर कपूर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

एनिमल फिल्म का बजट (Animal Movie Budget)

अगर एनिमल फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रूपये है. इसलिए अगर फिल्म को ब्लॉकबस्टर होना है तो इसे पूरे भारत में 250 करोड़ रूपये से ऊपर की कमाई करनी होगी. वैसे अगर फिल्म उम्मीदों के मुताबिक रहती है तो ये आंकड़ा पार करना फिल्म के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

एनिमल फिल्म की स्टार कास्ट (Animal Movie Star Cast)

खैर, एनिमल फिल्म कि स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं. साथ में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं. अनिल कपूर ने फिल्म में रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया है. साथ ही बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में हैं. इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि वो फिल्म में गूंगे हैं.

Special Request

दोस्तों, आप बताइये कि Animal Advance Booking Report के हिसाब से एनिमल बॉक्स ऑफिस पर Hit होगी Superhit या फिर Blockbuster? वैसे एनिमल vs सैम बहादुर में से आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं? आप चाहें तो अपनी राय दे सकते हैं. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment