Shershaah डायरेक्टर Vishnuvardhan की इस फिल्म से सलमान करेंगे धमाकेदार वापसी: Salman Khan Reunite with Karan Johar after 25 Years
Salman Khan Reunite with Karan Johar after 25 Years: दोस्तों, पिछले कई सालों से सलमान खान अपनी एक बड़ी हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. इनकी आखिरी बड़ी हिट टाइगर जिंदा है थी जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद रेस 3, भारत, दबंग 3, राधे और किसी का भाई किसी की जान जैसी कई फिल्मों ने ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया.
Salman Khan’s Upcoming Films
हालांकि फिलहाल सलमान खान के पास ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी वजह से इनका करियर फिर से पटरी पर आ सकता है. इन फिल्मों में मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 है जो इसी साल नवम्बर में रिलीज़ होनी है. इस फिल्म में सलमान के साथ शाहरुख़ खान भी कैमियो करते नजर आएंगे. साथ ही इस सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह फिल्म में कटरीना कैफ भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आयेंगी.
टाइगर 3 के अलावा सलमान खान के पास सूरज बडजात्या की भी फिल्म है जिसका टाइटल प्रेम की शादी हो सकता है. साथ ही यशराज बैनर की फिल्म टाइगर vs पठान भी है जिसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही हो सकती है.
Salman Khan Reunite with Karan Johar after 25 Years
इन सब फिल्मों के अलावा हाल ही में रिपोर्ट आई है कि सलमान खान ने बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है. ये एक बिग बजट की एक्शन पैक फिल्म होगी जिसे शेरशाह फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे. हालांकि करण जौहर के साथ सलमान पिछले कई प्रोजेक्ट्स के लिए लगातार मना करते आ रहे हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में सलमान ने दिलचस्पी दिखाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सलमान ने करण जौहर के लिए पिछले कई सालों से कोई काम नहीं किया है. इन्हें आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है‘ में एक साथ देखा गया था. वैसे तो इस फिल्म में शाहरुख़ खान और काजोल लीड रोल में थे लेकिन सलमान ने फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले किया था.
सलमान खान और करण जौहर के इस प्रोजेक्ट के बारे में य भी खबरें हैं कि इस प्रोजेक्ट पर पिछले 6 महीने से लगातार बातचीत हो रही है. अब ये फाइनल स्टेज पर है और सलमान भी इसे करने के लिए तैयार हैं. फिलहाल सलमान अपनी फिल्म टाइगर 3 में बिजी हैं. लेकिन इस प्रोजेक्ट को लेकर वो जल्दी ही कोई अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
क्रिसमस 2024 को हो सकती है रिलीज़
टाइगर 3 से फ्री होने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू होगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का शिड्यूल लगभग 7-8 महीने का होगा जिसे अलग-अलग कई देशों में शूट किया आयेगा. फिल्म बड़े पैमाने पर बनेगी जिसमे दुनियाभर के कई एक्शन और स्टंटमेन को लिया जायेगा. वैसे भी सलमान अक्सर बिग स्क्रीन पर एक्शन करते ज्यादा बेहतर नजर आते हैं.
इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि ये एक बड़े बजट की फिल्म होगी और एक्शन ऐसा होगा जो अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखाया गया है. इसके लिए प्रोड्यूसर करण जौहर अपना पैसा लगाने को भी तैयार हैं. इस फिल्म की रिलीज़ डेट की प्लानिंग क्रिसमस 2024 की गई है. अब देखना ये है कि क्या शाहरुख़ की तरफ सलमान का करियर भी वापिस ट्रैक पर आता है या नहीं?
Special Request:
दोस्तों, Salman Khan के इस प्रोजेक्ट को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही Salman Khan Reunite with Karan Johar after 25 Years जानकारी पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.