Akshay Kumar Police Officer Movies: इन फिल्मों में पुलिस ऑफिसर नजर आये अक्षय कुमार

Akshay Kumar Police Officer Movies: अक्षय कुमार को हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया. फिल्म में अक्षय ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर 100 क्लब में शामिल भी हो चुकी है. वैसे अक्षय कुमार अपने करियर में 15 से भी ज्यादा ऐसी फिल्में कर चुके हैं जिनमे इन्होने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है. आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिनमे अक्की को पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा गया.

You can watch video also

Top 10 Akshay Kumar Police Officer Movies

Mohra (1994)

सबसे पहले बात करेंगे साल 1994 में आई फिल्म मोहरा के बारे में. ये वो दौर था जब अक्षय कुमार का करियर पीक पर था और उनकी लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो रही थीं. मोहरा में अक्षय कुमार ने इंस्पेक्टर अमर सक्सेना का रोल प्ले किया था जो ऑडियंस को काफी पसंद आया. फिल्म में सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह और रवीना टंडन को भी देखा गया था.

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इन सब के अलावा मोहरा साल 1994 में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारिंग हम आपके हैं कौन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Main Khiladi Tu Anari (1994)

1994 में ही मोहरा के अलावा फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी भी रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंस्पेक्टर करण जोगलेकर के रोल में नजर आये. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी जिसमे सैफ अली खान को भी देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल रिलीज़ हुई पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Akshay Kumar Remake Movies: साउथ की रीमेक हैं अक्षय कुमार की ये 10 सुपरहिट फिल्में

Sabse Bada Khiladi (1995)

लिस्ट में एक नाम फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी का भी है जिसमे अक्षय ने इंस्पेक्टर विजय कुमार का रोल प्ले किया था. फिल्म में इनके साथ ममता कुलकर्णी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. अक्षय की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे बड़ा खिलाड़ी वेद प्रकाश शर्मा के नॉवेल ‘लल्लू’ से इंस्पायर्ड थी.

Tu Chor Main Sipahi (1996)

फिल्म तू चोर मैं सिपाही में भी अक्षय एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आये थे. फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान को भी देखा गया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म एवरेज रही थी.

Khakee (2004)

साल 2004 में फिल्म खाकी रिलीज़ हुई थी जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सीनियर इंस्पेक्टर शेखर वर्मा का किरदार निभाया था. फिल्म में अक्षय के अलावा अमिताभ बच्चन, तुषार कपूर और ऐश्वर्या राय भी थीं. साथ ही अजय देवगन को नेगेटिव रोल में देखा गया था.

फिल्म में अक्षय का रोल काफी शानदार था लेकिन उनके करैक्टर की फिल्म में मौत हो जाती है. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को एवरेज डिक्लेअर किया गया. खाकी फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर डिटेल में एक आर्टिकल लिखा जा चुका है. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

Khakee Movie Facts In Hindi: Bollywood खाकी फिल्म से जुड़ी 21 अनसुनी और रोचक बातें

Aan: Men at Work (2004)

2004 में ही खाकी के अलावा फिल्म आन भी आई थी जिसमे अक्षय कुमार के साथ-साथ शत्रुघ्न सिन्हा और सुनील शेट्टी भी नजर आये थे. फिल्म में अक्षय ने डीसीपी हरी ओम पटनायक का रोल प्ले किया था. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और डिजास्टर साबित हुई.

Rowdy Rathore (2012)

अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई और इस फिल्म में अक्षय कुमार ने डबल रोल प्ले किया था. इन्ही में से एक रोल में अक्षय को ASP Vikram Rathore के रोल में देखा गया जोकि ऑडियंस को काफी पसंद आया था. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time rowdy rathore

आप में से काफी लोग जानते होंगे कि राउडी राठौर साल 2006 में आई तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म विक्रमारकुडू की ऑफिसियल रीमेक थी. राउडी राठौर के अलावा तेलुगु फिल्म विक्रमारकुडू के रीमेक और भी कई भाषाओँ में बन चुके हैं और इनके बारे में भी डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर चेकआउट करें.

Vikramarkudu Movie Remake: Interesting Facts about Vikramarkudu Movie & It’s All 6 Remake

Khiladi 786 (2012)

2012 में ही खिलाड़ी 786 भी आई थी जोकि खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म थी. फिल्म में अक्षय कुमार को पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म एवरेज रही थी.

Sooryavanshi (2021)

Top 10 Akshay Kumar Highest Grossing Movies of All Time sooryavanshi

लिस्ट में अगली फिल्म है सूर्यवंशी. ये फिल्म 2021 में आई थी जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने डीसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल निभाया था. ये रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी जिसमे अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आये थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही.

Cuttputlli (2022)

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है फिल्म कटपुतली का जोकि 2022 में आई थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 2018 में आई तमिल फिल्म रतसासन की रीमेक थी. फिल्म में अक्षय कुमार को SI Arjan Sethi के किरदार में देखा गया था. ये फिल्म थियेटरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ की गई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोंनो की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था.

बोनस जानकारी:

खैर, ये तो थीं अक्षय की पुलिस ऑफिसर वाली टॉप 10 फिल्में. इनके अलावा भी अक्षय को कई फिल्मो में पुलिस की वर्दी में देखा जा चुका है. इनमे से Police Force: An Inside Story (2004), Meri Biwi Ka Jawab Nahin (2004), Angaaray (1998), Tarazu (1997), Daava (1997), Insaaf: The Final Justice (1997) और Sapoot (1996) जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

Special Request

दोस्तों, अक्षय कुमार की इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सा करैक्टर सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment