Top 10 Highest Grossing Tamil Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तमिल फिल्में

2024 में रिलीज़ हुईं तमिल सिनेमा की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Highest Grossing Tamil Movies of 2024: साल 2024 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई. कुछ फिल्में चली जबकि कुछ फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं. खैर, आज की इस पोस्ट में हम 2024 में रिलीज़ हुई तमिल सिनेमा की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.

You can watch video also

Highest Grossing Tamil Movies of 2024

Captain Miller

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2024 में रिलीज़ हुई तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है फिल्म कैप्टेन मिलर. इस फिल्म में लीड रोल में धनुष नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से ठीक ठाक रिस्पोंस मिला था.

dhanush in captain miller movie scene

फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस ने टोटल 72 करोड़ रूपये का ग्रॉस बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी.

Ayalaan

9th पोजीशन पर है फिल्म अयालान. फिल्म में शिवाकार्तिकेयन लीड रोल में थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 86 करोड़ रूपये का कारोबार किया था.

Sivakarthikeyan ayalaan movie

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल भी पाइपलाइन में है जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है. ये फिल्म 2026 में रिलीज़ की जा सकती है.

Aranmanai 4

8th पोजीशन पर है फिल्म अरनमनई 4. फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. तेलुगु में इसे बाक टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया. कुछ टाइम बाद इसे हिंदी में भी रिलीज़ किया गया था. फिल्म में सुंदर सी, तमन्ना और राशी खन्ना मेन रोल में नजर आये.

क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 101 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तेलुगु फिल्में

Kanguva

लिस्ट में 7वें नंबर पर है फिल्म कंगुवा. फिल्म में लीड रोल में थे सूर्या और बॉबी देओल को नेगेटिव रोल में देखा गया था. इस फिल्म को तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नाडा और इंग्लिश के साथ-साथ टोटल 38 भाषाओँ में रिलीज़ किया गया. इस फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस ने भी फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया.

क्योंकि ये बड़े बजट की फिल्म थी, बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. कंगुवा फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Indian 2

Highest Grossing Tamil Movies of 2024 की लिस्ट में अगली फिल्म है इंडियन 2 जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. फिल्म में कमल हासन लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया था और ये साल 1996 में आई ‘इंडियन’ का सीक्वल थी. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से नेगेटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी फिल्म पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और डिजास्टर हो गई.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 indian 2

बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस करीब 151 करोड़ रूपये हुआ था. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इस फ्रेंचाइजी का एक और सीक्वल ‘Indian 3’ भी पाइपलाइन में है जिसकी अनाउन्समेंट मेकर्स इंडियन 2 के साथ ही कर चुके हैं. ये फिल्म इस साल के एंड में रिलीज़ की जा सकती है.

Raayan

लिस्ट में अगला नाम है फिल्म रायन का. फिल्म में धनुष लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन भी खुद धनुष ने ही किया था. फिल्म को मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

Dhanush Raayan Movie Review in Hindi

रायन फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 160 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. वैसे अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये आपको अमेज़न प्राइम पर मिल जाएगी.

Maharaja

लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म महाराजा. फिल्म में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप मेन रोल में थे. फिल्म का स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, एडिटिंग और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस सभी एकदम परफेक्ट थे. यही वजह थी कि फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला.

maharaja

महाराजा फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 198 करोड़ के आस पास का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराजा चाइना में भी रिलीज़ हुई थी बल्कि वहां पर ये फिल्म अभी भी कई थियेटरों में चल रही है. इसलिए फिल्म का फाइनल कलेक्शन आना अभी बाकी है.

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि महराजा चाइना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म भी बन चुकी है.

Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्में

Vettaiyan

अब बात करेंगे वेट्टैयन के बारे में जिसमे रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल और राना दग्गुबती जैसे कई सितारे नजर आये. यूं तो ये बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बजट की फिल्म थी लेकिन मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए. ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला.

Vettaiyan

वेट्टैयन फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 255 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और Flop हो गई. वैसे ये फिल्म सभी वर्जन में अमेज़न प्राइम पर अवेलेबल है. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.

Amaran

2024 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है आमरण. फिल्म में शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी मेन रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और ऑडियंस ने भी फिल्म को खूब प्यार दिया. दुनियाभर में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही.

Amaran Ott Release Date Change

आमरण फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ रूपये का कारोबार किया और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी कायम किये.

The Greatest of All Time

2024 की Highest Grossing Tamil फिल्म है द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम जिसमे विजय डबल रोल में नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया था. ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसे IMAX फॉर्मेट भी रिलीज़ किया गया था. फिल्म तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ तेलुगु और हिंदी में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला लेकिन ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई.

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रूपये के आस पास का बिज़नेस किया था. क्योंकि फिल्म का बजट काफी हाई था. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया. वैसे इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे, तो तमिल लैंग्वेज के साथ-साथ बाकी सभी भाषाओँ में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल अवेलेबल है.

Special Request:

दोस्तों, Tamil Highest Grossing Movies of 2024 की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment