Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्में

2024 में रिलीज़ हुईं बॉलीवुड की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

Highest Grossing Bollywood Movies of 2024: साल 2024 बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर कई रिकार्ड्स कायम किये. आज की इस पोस्ट में हम 2024 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की.

Article 370

Superhit हुई Article 370

लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. 2024 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Article 370. इस फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि मेन रोल में नजर आये थे. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Bad Newz

9th पोजीशन पर है फिल्म Bad Newz. फिल्म में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और ऐमी विर्क मेन रोल में थे. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 116 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी.

Daaku Maharaaj Movie Review in Hindi: बॉबी देओल के फैंस हुए नाराज, गेम चेंजर के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी नंद्मुरी की फिल्म डाकू महाराज

Munjya

Munjya OTT Release Date

8th पोजीशन पर है Munjya. फिल्म में शारवरी और अभय वर्मा को मेन रोल में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 132 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Stree 2 Movie Interesting Facts in Hindi: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

लिस्ट में 7वें नंबर पर है फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya जिसमे शाहिद कपूर और कृति सेनन को लीड रोल में देखा गया. फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 134 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Crew

Crew Box Office Collection First Weekend

Highest Grossing Bollywood Movies of 2024 की लिस्ट में अगली फिल्म है Crew जोकि इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन को मेन लीड में देखा गया. इनके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आये थे. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 157 करोड़ रूपये हुआ था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

Shaitaan

Ajay Devgn Shaitaan Box Office Collection First Weekend

अगली फिल्म है Shaitaan. इस फिल्म में अजय देवगन, माधवन और ज्योतिका मेन रोल में नजर आये थे. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 2023 में आई गुजरती फिल्म वश की ऑफिसियल रीमेक थी. शैतान ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Top 10 Telugu Highest Grossing Movies of 2024: साल 2024 की 10 सबसे बड़ी तेलुगु फिल्में

Fighter

Hrithik Roshan Fighter Movie Review in Hindi

लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म फाइटर. फिल्म में लीड रोल में थे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण. साथ ही फिल्म में अनिल कपूर भी इम्पोर्टेन्ट रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 344 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Above Average डिक्लेअर किया गया था.

Singham Again

अब बात करेंगे फिल्म सिंघम अगेन के बारे में जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमे अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और एंड में सलामन खान को भी दिखाया गया था. इनके अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में नजर आये थे. फिल्म दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज़ हुई थी.

Singham Again Movie Review in Hindi

सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 390 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही.

Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें

Bhool Bhulaiyaa 3

साल 2024 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है भूल भुलैया 3. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जिसे कई सितारे नजर आये थे. जैसा कि हमने पहले भी बताया कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 एक ही साथ रिलीज़ हुई थी. बेशक सिंघम अगेन एक मल्टीस्टारर फिल्म थी लेकिन ऑडियंस की तरफ से भूल भुलैया 3 को ज्यादा पसंद किया गया.

Bhool Bhulaiyaa 4

भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 424 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

Stree 2

2024 की Highest Grossing Bollywood फिल्म है स्त्री 2 जिसमे राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कई सितारे नजर आये थे. इनके अलावा फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार ने कैमियो भी किया था. रिलीज़ के टाइम पर फिल्म की हाइप काफी जबरदस्त थी. साथ ही इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से भी शानदार रिस्पोंस मिला.

rajkumar rao shraddha kapoor Stree 2 Movie Review in Hindi

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म All Time Blockbuster रही थी. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 875 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था.

Special Request:

दोस्तों, Highest Grossing Bollywood Movies of 2024 की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? इस बारे में आप चाहें अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment