Salman Khan Highest Grossing Movies: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म Tiger 3 फाइनली रिलीज़ हो चुकी है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सलमान की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ सकती है.
वैसे आज की इस पोस्ट में हम सलमान के करियर की उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी. वैसे इससे पहले हम सनी देओल, आयुष्मान खुराना, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और विजय की Top 10 Highest Grossing Movies के बारे में भी डिटेल में अलग-अलग आर्टिकल लिख चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन्हें देख सकते हैं. तो चलिए चलते हैं आज के टॉपिक की तरफ.
You can watch video also about Salman Khan Highest Grossing Movies
Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time
10. Bodyguard (2011)
लिस्ट की शुरुआत करेंगे 10वें नंबर के साथ. सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 10वें नंबर पर है Bodyguard जोकि 2011 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Salman Khan लीड रोल में थे जबकि Kareena Kapoor फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
दोस्तों, सलमान खान स्टारिंग बॉडीगार्ड मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड की रीमेक थी और इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन सिद्दीकी ने ही किया था. वैसे मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड के सभी रीमेक के बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, अगर आप चाहें तो जरूर देखें.
बात करें सलमान खान स्टारिंग बॉडीगार्ड की तो ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
Read Also : Bodyguard Movie Remake: Interesting Facts about Bodyguard Movie & It’s All 4 Remake
9. Dabangg 2 (2012)
9th पोजीशन पर है फिल्म Dabangg 2. इस फिल्म में Salman Khan के साथ Sonakshi Sinha भी नजर आई थीं. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2012 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Salman के छोटे भाई Arbaaz Khan ने किया था. ये दबंग फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म थी और बाद में इसका दूसरा सीक्वल दबंग 3 भी बनाई गई थी. वैसे दबंग के सभी सीक्वल पर भी एक डिटेल में आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर चेकआउट करें.
वैसे दबंग 2 के बारे में बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 255 करोड़ रूपये का कारोबार किया था. इतना ही नहीं दबंग 2 साल 2012 में रिलीज़ हुई सलमान की ही फिल्म Ek Tha Tiger के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी.
8. Race 3 (2018)
Salman Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Race 3 जोकि सलमान खान की Highest Grossing Movies में 8वें नंबर पर है. फिल्म रिलीज़ हुई थी 2018 में जोकि Race फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Remo D’Souza ने और सलमान के अलावा इस फिल्म में Anil Kapoor और Bobby Deol भी थे.
बेशक रेस 3 सलमान के करियर की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है लेकिन क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को नेगेटिव रेस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Average रही थी. इसके अलावा ये फिल्म साल 2018 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 295 करोड़ रूपये हुआ था.
7. Bharat (2019)
7th पोजीशन पर है फिल्म भारत. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2019 में और इस फिल्म का डायरेक्शन Ali Abbas Zafar ने किया था. फिल्म में Salman के अलावा Katrina Kaif बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. वैसे इस फिल्म की कहानी साउथ कोरियन फिल्म Ode to My Father की कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी.
क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Semi Hit रही थी. साथ ही फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 325 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.
6. Ek Tha Tiger (2012)
Salman Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में छठे नंबर पर है फिल्म Ek Tha Tiger जोकि 2012 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को डायरेक्ट किया था Kabir Khan ने और प्रोड्यूस किया था Aditya Chopra ने और ये Yash Raj Films Spy Universe की पहली फिल्म थी. अगर आप एक था टाइगर फिल्म के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स वाला आर्टिकल देखना चाहते हैं तो हमारी साईट में जाकर जरूर देखें.
फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे और ऑडियंस की तरफ से भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा ये फिल्म साल 2012 की Highest Grossing Bollywood Film भी बनी थी.
Read Also : Ek Tha Tiger फिल्म से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
5. Prem Ratan Dhan Payo (2015)
5th पोजीशन पर है Prem Ratan Dhan Payo जो साल 2015 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के अंडर बनाया गया था. फिल्म में Salman Khan डबल रोल में नजर आये थे. इनके अलावा फ़िल्म मे Sonam Kapoor को भी देखा गया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था Sooraj R. Barjatya साहब ने.
इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मैक्सिमम पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही. वैसे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 388 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इन सब के अलावा प्रेम रतन धन पायो उसी साल रिलीज़ हुई सलमान की ही Bajrangi Bhaijaan के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
4. Kick (2014)
Salman Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में चौथी पोजीशन पर है फिल्म Kick जोकि 2014 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था Sajid Nadiadwala ने और फिल्म में सलमान के अलावा Jacqueline Fernandez, Randeep Hooda, Nawazuddin Siddiqui और Mithun Chakraborty भी नजर आये थे.
आप में से काफी लोग ये बात जानते होंगे कि ये फिल्म Ravi Teja की फिल्म Kick की ही ऑफिसियल रीमेक थी और तेलुगु फिल्म किक के सभी रीमेक पर भी एक डिटेल में आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो जरूर देखें.
सलमान स्टारिंग किक की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 402 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी.
इतना ही नहीं किक उस साल रिलीज़ हुई आमिर खान की PK और शाहरुख खान की फिल्म Happy New Year के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Read Also : Kick फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
3. Tiger Zinda (2017)
अब बात करेंगे फिल्म Tiger Zinda Hai के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 2017 में. फिल्म का डायरेक्शन Ali Abbas Zafar ने किया था और ये Yash Raj Films Spy Universe की दूसरी फिल्म थी. फिल्म में सलमान खान के साथ Katrina Kaif भी थी. वैसे टाइगर जिंदा है फिल्म के अननोन फैक्ट्स पर भी हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, एक बार उसे भी जरूर देखें.
बात करें टाइगर जिंदा है की तो इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था जिसने वर्ल्डवाइड करीब 565 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी. इतना ही नहीं टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज़ आमिर खान स्टारिंग Secret Superstar के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
Read Also : Tiger Zinda Hai फिल्म से जुड़ी 15 अनसुनी और रोचक बातें
2. Sultan (2016)
Salman Khan के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है Sultan जोकि 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Ali Abbas Zafar ने और फिल्म में सलमान के अलावा Anushka Sharma भी नजर आई थीं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही थी.
फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 620 करोड़ रूपये के आस पास का शानदार बिज़नेस किया था. इसके अलावा सुल्तान साल 2016 में ही रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म Dangal के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
1. Bajrangi Bhaijaan (2015)
दोस्तों, बजरंगी भाईजान Salman के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बजरंगी भाईजान को डायरेक्ट किया था Kabir Khan ने और इस फिल्म की कहानी Rajamouli के फादर Vijayendra Prasad जी ने लिखी थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रेस्पोंस मिला था.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 918 करोड़ रूपये का शानदार बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म All Time Blockbuster रही जिसने सलमान की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इतना ही नहीं बजरंगी भाईजान उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.
खैर,ये तो थीं सलमान की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में. अब देखना है कि टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है.
Special Request:
दोस्तों, Salman Khan Highest Grossing Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आपके हिसाब से टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? आप चाहें तो इस पर भी अपनी राय दे सकते हैं. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, amazing weblog structure! How lengthy have you been running a
blog for? you made blogging look easy. The full glance of your web site is fantastic, as well as the content
material! You can see similar: sklep internetowy and here najlepszy sklep