Chhaava Controversy: छावा के इस सीन पर मचा बवाल, विक्की कौशल और मेकर्स हुए परेशान

Chhaava Controversy: विकी कौशल (Vicky Kaushal) की इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला. विक्की कौशल की परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और उन्हें छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में काफी तारीफ मिल रही है. फिल्म 14 फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी (Chhaava Controversy) हो गई है जिसकी वजह से मेकर्स काफी परेशान हैं.

Chhaava Controversy

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

Hisaab Barabar Movie Review in Hindi: माधवन और टॉपिक दोनों बेहतर लेकिन यहाँ चूक गए अश्विनी धीर

इस सीन की वजह से मचा बवाल

दरअसल छावा फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बाद पुणे में इसका विरोध होना शुरू हो गया है. पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने फिल्म के एक सीन के बारे में डिटेल में बात की है जिसमें उन्होंने बताया है कि “छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विकी कौशल बेहतर नजर आ रहे हैं और बड़े पर्दे पर संभाजी महाराज को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते दिखाना तो फिर भी ठीक है लेकिन उन्हें नाचते हुए दिखाना हमारे हिसाब से गलत है”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

आपको बता दें छावा के ट्रेलर में विक्की कौशल और रश्मिका मंदना को नाचते हुए दिखाया गया है जिसकी वजह से लोग इस पर आपत्ति जाता रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ मराठा संगठनों ने पुणे के ऐतिहासिक लाल महल में विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है और मराठा समूह ने फिल्म से इस सीन को पूरी तरह से हटाने की मांग भी रखी है. इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज़ से पहले उन्होंने फिल्म देखने के लिए भी कहा है. 

Sky Force Movie Review in Hindi: हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स

क्या होगा मेकर्स का फैसला?

अब देखना होगा मेकर्स मराठों की इस मांग को पूरा कर पाते हैं या नहीं? अब देखना होगा कि ये कंट्रोवर्सी कितना आगे जाती है. क्योंकि मेकर्स को जल्दी ही कोई फैसला लेना पड़ेगा. वैसे भी फिल्म की रिलीज़ डेट में ज्यादा समय नहीं बचा है. अगर मेकर्स इनकी मांग पूरी नहीं करते हैं तो हो सकता है कि महाराष्ट्र में फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

छावा फिल्म की स्टार कास्ट

गौरतलब है की छावा फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदना के अलावा अक्षय खन्ना को भी दिखाया गया है. अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे. साथ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी
जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे.

Special Request

दोस्तों, Chhaava Controversy को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment