Vivah Trivia: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कई फिल्म रिलीज होती हैं. इनमें कुछ फिल्में चल जाती है तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं. मेकर्स हर बार नए कंटेंट और नई स्टार कास्ट को लेकर दांव खेलते हैं लेकिन कई बार यह दांव सटीक पड़ता है तो कई बार यह उन पर उल्टा पड़ जाता है.
Vivah Trivia
आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें दो नए स्टार्स को लेकर मेकर्स ने दांव खेला था लेकिन वह दांव उनके लिए काफी लकी साबित हुआ और फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही ही थी. साथ में उन दोनों स्टार्स की किस्मत भी चमका कर चली गई. जी हां हम बात कर रहे हैं साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म विवाह के बारे में. इस फिल्म का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या साहब ने किया था. फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव मेन रोल में नजर आए थे.
एक ही फिल्म ने रातों-रात बना दिया सुपरस्टार फिर एक्सीडेंट की वजह से तबाह हो गई जिंदगी
ब्लॉकबस्टर रही थी विवाह
क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म के गाने भी उस साल काफी पॉपुलर हुए थे. इस फिल्म की रिलीज के बाद शाहिद कपूर और अमृता सिंह को घर-घर पहचाना जाने लगा और दोनों ही के पास फिल्मों की लाइन लग गई.
Vivah Box Office Collection
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट था 8 करोड रुपए और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही करीब 32 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया था. इसके अलावा फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कमाई बिज़नेस 50 करोड रुपए के आसपास हुआ था.
आज भी टीवी पर खूब पसंद की जाती है
थिएटर में तो यह फिल्म शानदार चली थी. साथ में टीवी पर भी यह फिल्म सभी को खूब पसंद आई. आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तो टीवी पर भी इस फिल्म को काफी अच्छी टीआरपी मिलती है. क्योंकि ऑडियंस इस फिल्म को आज भी बड़े ध्यान से पूरे परिवार के साथ देखना पसंद करते हैं.
Special Request
दोस्तों, आपको विवाह फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.