Udit Narayan Kiss Controversies: बॉलीवुड के पापुलर सिंगर उदित नारायण इन दिनों एक नए मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी एक फीमेल फैन को लिप पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने इन्टरनेट पर आते ही चारों तरफ सनसनी मचा दी है.
Udit Narayan Kiss Controversies with Shreya Ghoshal and Alka Yagnik
खैर इस वाली वीडियो के साथ-साथ उदित नारायण की कुछ पुरानी वीडियोज भी वायरल हो रही हैं जिनमें उदित नारायण, पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल और अलका याग्निक को सरेआम किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उदित नारायण स्टेज पर है और श्रेया घोषाल अवार्ड लेने के लिए स्टेज पर आती हैं. तभी उदित नारायण उनके गाल पर अचानक से किस कर देते हैं. देखकर साफ लग रहा है कि श्रेया को इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और वह थोड़ी देर के लिए तो हैरान रह जाती हैं. बिल्कुल इसी तरह से उदित नारायण ने अलका याग्निक को भी किस किया था और इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं अलका याग्निक भी पूरी तरह से चौंक जाती हैं.
Udit Narayan Reacts to Kissing Female Fans
In the viral video of #UditNarayan, the woman kissed first and didn’t ask for consent, then Udit kissed her. As @RationalMale says they change rules for alpha men. Here alpha means the rich and famous. pic.twitter.com/kdmuXk7AQi
— @Author_ Jyoti (@jyotiTpandey05) February 1, 2025
हालांकि श्रेया घोषाल और अलका याग्निक वाले ये वीडियोज काफी पुराने हैं. अगर नए वाले वीडियो के बारे में बात करें तो उदित नारायण एक प्रोग्राम में स्टेज पर हैं जिसमें काफी सारे फीमेल फैन उनके पास आती हैं और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आती हैं. इस वीडियो में उनके फैन उन्हें गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं लेकिन इसी के बदले में उदित नारायण एक फैन के लिप पर किस कर देते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग तरह वायरल हो रहा है.
हालांकि उदित ने इसकी सफाई में भी कहा है कि “फैंस दीवाने होते हैं. इस पर उतना ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए.”
Special Request
दोस्तों, Udit Narayan Kiss Controversies को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.