Aamir Khan-Lokesh Kanagaraj Film: सुपर हीरो बनेंगे आमिर खान, एक्शन होगा टॉप लेवल

Aamir Khan Confirms Lokesh Kanagaraj’s Superhero Film

Aamir Khan-Lokesh Kanagaraj Film: आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं जोकि 20 जून 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की ऑफिसियल रीमेक है. इसी वजह से अमीर को कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. क्योंकि आमिर की पिछली फिल्मों में से लाल सिंह चड्ढा भी फारेस्ट गंप की रीमेक थी जो ऑडियंस को पसंद नहीं आई. इसी वजह से सितारे जमीन पर को लेकर भी मेकर्स काफी परेशान हैं.

हालांकि सितारे जमीन पर की रिलीज में भी थोडा टाइम है लेकिन इसी बीच आमिर खान ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा कर दी है जिसके बाद फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar)

Thug Life Movie Review in Hindi: नाम बड़े और दर्शन छोटे, कुछ ऐसी ही है कमल हासन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’

Aamir Khan-Lokesh Kanagaraj Film

हाल ही में आमिर को अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के प्रोमोशन में देखा गया जहाँ उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हाल ही में साउथ फिल्मों के डायरेक्शन लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिलाया है. ये एक सुपर हीरो वाली फिल्म होगी जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जायेगा. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं आमिर ने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि साल 2026 के फर्स्ट हाफ के बाद से शुरू की जा सकती है.

दादा साहब फाल्के बायोग्राफी

इसके अलावा आमिर खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स में एक नाम दादा साहब फाल्के की बायोग्राफी का भी है. जिसके बारे में कुछ टाइम पहले ही ख़बरें आई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी करेंगे जोकि इससे पहले आमिर के साथ 3 इडियट्स और पीके भी बना चुके हैं.

rajinikanth coolie

Coolie: 1000 करोड़ कमाएगी रजनीकांत की ‘कुली’? आमिर खान भी आयेंगे नजर

इतना ही नहीं आमिर खान, लोकेश कनगराज की मल्टीस्टारर फिल्म कुली भी में एक कैमियो करते नजर आएंगे. बता दें कि कुली में रजनीकांत लीड रोल में हैं जबकि इनके अलावा फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन और सिवाकार्तिकेयन जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली है.

Special Request

दोस्तों, आपके हिसाब से आमिर खान और लोकेश कनगराज की जोड़ी कामयाब हो पाएगी या नहीं? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment