Gram Chikitsalaya Review in Hindi: हाल ही में वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalaya) आई है जोकि अमेज़न प्राइम विडियो (Gram Chikitsalaya on Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होना शुरू हो गई है. वैसे तो ट्रेलर आने के बाद से ऑडियंस के बीच इस सीरीज को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था लेकिन क्या ये सीरीज वाकई उतनी ही अच्छी है कि जितना इससे उम्मीद थी? आइये इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं.
Gram Chikitsalaya Storyline in Hindi – ग्राम चिकित्सालय सीरीज की कहानी
ग्राम चिकित्सालय सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें एक ऐसे गाँव की कहानी दिखाई गई है जहाँ का शिकित्सालय हमेशा बंद रहता है और वहां का स्टाफ भी गायब रहता है. उसी गाँव में एक फर्जी डॉक्टर है जिस पर सभी विश्वास करते हैं और उसी से इलाज करवाते हैं. लेकिन तभी एक डॉक्टर की पहली पोस्टिंग उसी गाँव में होती है जोकि अपने फादर का बड़ा बिज़नेस छोड़कर वो पोस्टिंग चुनता है.
View this post on Instagram
नया डॉक्टर सोचता है कि वो गाँव में अच्छे से रहेगा और लोगों का फ्री में इलाज कर के उनकी मदद करेगा लेकिन सब कुछ उल्टा ही होता है. क्योंकि कोई भी व्यक्ति उस चिकित्सालय में आने को तैयार नहीं है. अब वो डॉक्टर क्या करेगा? वो गाँव वालों का विश्वास कैसे जीतेगा? उस फर्जी डॉक्टर का क्या होगा? सीरीज में यही सब देखने को मिलेगा?
Bhool Chuk Maaf नहीं होगी थियेटरों में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी डायरेक्ट
Gram Chikitsalaya Review in Hindi
Gram Chikitsalaya Plus Points – ग्राम चिकित्सालय प्लस पॉइंट्स
ग्राम चिकित्सालय में टोटल 5 एपिसोड हैं और प्रत्येक एपिसोड लगभग आधे घंटे का है. सीरीज के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो स्टार कास्ट की परफॉरमेंस कमाल की रही है. डॉक्टर के किरदार में अमोल पराशर और विनय पाठक ने दमदार काम किया है. इनके अलावा आकांक्षा रंजन कपूर इसमें ग्लैमरस छोड़कर बेहद ही सिंपल लुक में बेहतर नजर आई हैं.
इन सब के अलावा ये एक साफ़ सुथरी सीरीज है जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. साथ ही मेकर्स ने टॉपिक भी अच्छा चुना है जोकि ग्रामीणों की जिंदगी से जुड़ा है और इसकी वजह से आप कहीं ना कहीं इससे कनेक्ट हो जायेंगे.
View this post on Instagram
Gram Chikitsalaya Negative Points – ग्राम चिकित्सालय माइनस पॉइंट्स
अब क्योंकि इस सीरीज को TVF ने बनाया है जोकि इससे पहले ‘पंचायत’ (Panchayat) सीरीज से खूब नाम काम चुके हैं. यही वजह है कि मेकर्स ने ग्राम चिकित्सालय की थीम भी बिल्कुल वैसी ही चुनी है और यही इस सीरीज का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट भी है. जिन लोगों ने पंचायत देखी है वो इस सीरीज से उम्मीद कर रहे थे कि इसमें कुछ नयापन देखने को मिलेगा. लेकिन थीम, लोकेशन, भाषा और किरदारों में इतनी समानता है कि कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि ये पंचायत का ही पार्ट है.
टीवीएफ से ऐसी उम्मीद नहीं थी. पंचायत चल गई इसका मतलब ये नहीं कि आप नए एक्टर्स को लेकर ऑडियंस के सामने बिलकुल वैसा ही कंटेंट परोस दें. कहीं ना कहीं मेकर्स भी बॉलीवुड के रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि बॉलीवुड में भी ऐसी ही भेड़चाल हमेशा देखने को मिलती है.
Final Verdict – फाइनल वर्डिक्ट
ग्राम चिकित्सालय का पहला सीजन ख़त्म हो जायेगा लेकिन देखकर लगेगा कि इन्होने दिखाया ही क्या है? एक छोटी सी कहानी को 5 एपिसोड में पिरो दिया है और उसमे भी ना कॉमेडी, ना इमोशन और ना ही शानदार डायलॉग्स देखने को मिलते हैं. इसके कांसेप्ट और एक्टर्स की मेहनत के लिए फिल्मी फ्राइडे की तरफ से Gram Chikitsalaya को मिलते हैं 2.5/5 स्टार.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalaya) देख ली है तो बताइये आपको ये सीरीज कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.