Naam: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म आने वाली दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और फिल्म की पूरी टीम उसके प्रमोशन में लगी हुई है. आप में से काफी लोग जानते होंगे की सिंघम अगेन के साथ इसी हफ्ते कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज होगी. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करती है?
20 साल से अटकी फिल्म अब इस दिन होगी रिलीज़
इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि अजय देवगन की पिछले कई सालों से अटकी फिल्म ‘नाम’ जल्दी ही रिलीज की जाएगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर दी है. जी हां काफी टाइम से रुकी हुई अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ इसी साल 22 नवंबर 2024 में रिलीज की जाएगी. यह अजय देवगन और उनके फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
इन 5 कारणों से ब्लॉकबस्टर हो सकती है Singham Again, विस्तार से जानें
2004 में हुई थी शूटिंग शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘नाम’ अजय देवगन की काफी सालों से लटकी हुई फिल्म है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2004 में शुरू हो गई थी लेकिन फिल्म की शूटिंग और बाकी कारणों की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट में लगातार देरी होती चली गई. 2022 में भी खबरें थी कि यह फिल्म गर्मियों में रिलीज हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म को 22 नवंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है.
View this post on Instagram
Ajay Devgan’s Naam Movie Detail
गौरतलब है कि ‘नाम’ फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है और फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनिल रूंगटा ने. फिल्म में अजय देवगन के अलावा समीरा रेड्डी और भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं. फिल्म की स्टोरी के बारे में जहां तक जानकारी है तो इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी जो कि अपनी याददाश्त खो बैठता है और इसके बाद खुद को पहचानने के लिए अपना मिशन शुरू करता है.
खैर अब देखना यह होगा कि 20 साल पुरानी यह फिल्म वर्तमान में ऑडियंस को कितनी पसंद आती है. हालांकि यह फिल्म इंडस्ट्री का रिकॉर्ड है कि जो फिल्में टाइम पर रिलीज नहीं होती वह अक्सर ऑडियंस को पसंद नहीं आती हैं. अब बॉक्स ऑफिस पर नाम के साथ क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा.
Special Request
दोस्तों, आपको अजय देवगन की फिल्म नाम से कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.