बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने कभी शराब तक नहीं पी लेकिन फिल्मों की वजह से हुआ बदनाम

Bollywood Flashback Ranjeet Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसे कई एक्टर्स आए और चले गए जिन्हें फिल्म के किरदार में दर्शकों ने खूब पसंद किया. इनमें से अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा, डैनी डेन्जोंगपा, अमजद खान, प्राण और शक्ति कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं. ये सभी पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों किरदारों में नजर आए और ऑडियंस पर एक अलग ही छाप छोड़ने में कामयाब रहे.

Bollywood Flashback Ranjeet Special

इन सबके अलावा 70 और 80 में एक नाम रंजीत (Ranjeet) का भी था जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही मुकाम हासिल किया. बॉलीवुड में रंजीत (Ranjeet) ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और ज्यादातर फिल्मों में वह विलेन के किरदार में नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjeet (@ranjeetthegoli)

Bollywood Flashback Dev Anand Special: वो गाना जिसे 53 साल पहले भारत सरकार को करना पड़ा बैन

कभी शराब और नॉन-वेज को हाथ नहीं लगाया

हालांकि कई फिल्मों में शराबी के रोल में नजर आए और नॉनवेज खाते भी नजर आए लेकिन असल जिंदगी में वह शराब और नॉनवेज दोनों से परहेज करते हैं. अपने कई इंटरव्यू में रंजीत (Ranjeet) बता चुके हैं कि उन्होंने कभी भी लाइफ में शराब नहीं पी है और ना ही कभी नॉनवेज को हाथ लगाया है.

हालांकि उनके घर पर काफी पार्टी वगैरह होती थी और उस दौरान बॉलीवुड के कई सिलेबस उनके घर आते रहते थे. पार्टी में शराब और नॉनवेज खूब चलता था लेकिन रंजीत (Ranjeet) इन चीजों से दूर रहते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjeet (@ranjeetthegoli)

Bollywood Flashback Hema Malini Special: जब हेमा जी ने डायरेक्टर के सामने रखी थी ये अजीब शर्त

फिल्मों में रोल्स की वजह से हुए बदनाम

इसके अलावा रंजीत (Ranjeet) को फिल्मों में एक खतरनाक विलेन के रोल में भी देखा गया जिसमें वह हीरोइन के साथ छेड़छाड़ या फिर उनके साथ जबरदस्ती भी करते हुए नजर आए जिसकी वजह से उनके घर वाले उनसे काफी नाराज रहते थे. यहां तक कि उनके रिश्तेदारों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया था और काफी टाइम तक इन्हें घर भी नहीं घुसने दिया लेकिन बाद मैं पापुलैरिटी मिल गई उसके बाद धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया.

रंजीत फिल्मोग्राफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranjeet (@ranjeetthegoli)

Bollywood Flashback Raj Kapoor Special: जब नरगिस की याद में हाथ जला लिया, शादी के बाद टूट गए थे राज कपूर

वैसे तो रंजीत (Ranjeet) ने अपने करियर में कई बड़ी-बड़ी फिल्में की और कई बेहतरीन रोल भी किये लेकिन इनके करियर की कुछ मुख्य फिल्मों में शराबी, सुहाग, लैला मजनू, रॉकी, धर्मवीर, प्रेम प्रतिज्ञा, धर्मात्मा, नमक हलाल और कैदी जैसी कई-कई बड़ी फिल्में शामिल हैं.

वैसे रंजीत (Ranjeet) को आखरी बार बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 4 में देखा था. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख जैसे कई सितारे नजर आए थे. फिलहाल रंजीत (Ranjeet) ने फिल्मों से दूरी बना रखी है.

Special Request

दोस्तों, रंजीत (Ranjeet) के द्वारा किये गए कौन-कौन से रोल आपको सबसे ज्यादा पसंद आये? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment