Cocktail 2 Update: सैफ अली खान हुए बाहर, इस सुपरस्टार की हुई एंट्री, 2 नई हीरोइन आयेंगी नजर

Cocktail 2 Update: Shahid Kapoor Joins Cocktail 2 and Saif Ali Khan out from the Franchise

Cocktail 2 Update: साल 2012 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कॉकटेल रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था होमी अदजानिया ने और फिल्म की कहानी लिखी थी इम्तियाज अली ने. फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी में रोल में नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोमन ईरानी और रणदीप हुड्डा को भी देखा गया था.

ऑडियंस को पसंद आई थी कॉकटेल

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कामयाब रही. अब क्योंकि पिछले कई सालों से फिल्मों के सीक्वल का चलन जोरों पर है. ऐसे में कॉकटेल के मेकर्स ने भी इसके दूसरे पार्ट यानी कॉकटेल 2 को लेकर हिंट दिया है.

Kanguva Box Office Verdict: फ्लॉप हुई सूर्या और बॉबी की कंगुवा, डूब गए 350 करोड़

कॉकटेल 2 से सैफ की छुट्टी

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉकटेल के मेकर्स अपनी फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसके सीक्वल से सैफ अली खान को हटा दिया गया है. यह जानकर सैफ अली खान के फैंस को थोड़ा धक्का जरूर लग सकता है.

सैफ अली खान को फिल्म से हटाने के बाद जो अंदर की खबरें आ रही है उनमें बताया जा रहा है कि सैफ अली खान की जगह फिल्म में शाहिद कपूर को ले लिया गया है और इस खबर लेकर मेकर्स जल्दी ही अनाउंसमेंट कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह भी बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग 2025 के फर्स्ट हाफ में शुरू हो जाएगी.

फ्लॉप चल रहे हैं सैफ अली खान

आपको बता दें, सैफ अली खान का कैरियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है. हो सकता है मेकर्स ने इसी वजह से यह बड़ा फैसला लिया हो. वहीं दूसरी और शाहिद कपूर इन दोनों फॉर्म में हैं. उनकी पिछली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

Amaran Box Office Worldwide: 300 करोड़ के पार पहुंची अमरण की कमाई, कंगुवा का नहीं दिखा असर

इससे पहले भी ब्लडी डैडी को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा शाहिद की मार्केट वैल्यू भी फिलहाल काफी अच्छी है. इसी वजह से कॉकटेल 2 के लिए शाहिद कपूर का नाम कंसीडर किया गया है.

Cocktail 2 Star Cast

कॉकटेल 2 की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म में अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम कंसीडर किया गया है. उम्मीद है इस फिल्म के बारे में मेकर्स जल्दी ही अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्में

दूसरी ओर शाहिद कपूर की अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो फिलहाल यह अपनी फिल्म देवा की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन Rosshan Andrrews कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट 14 फरवरी 2025 फाइनल की गई.

Special Request

दोस्तों, कॉकटेल 2 से सैफ को हटाने का मेकर्स का ये फैसला क्या सही है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment