बड़े बजट में बनी है Devara, सुपरहिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़

Devara Movie Budget, Box Office Prediction & Verdict

Junior NTR Devara: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 आज यानी कि 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से इस फिल्म का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. थिएटरों में फिल्म के लिए भीड़ देखकर साफ नजर आ रहा है कि फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है.

देवरा में जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है तो आईए देखते हैं कि आखिर देवरा फिल्म का बजट कितना है और इसे सुपरहिट होने के लिए कितने करोड़ की कमाई करनी होगी?

junior ntr in devara part 1

Devara Movie Review in Hindi: OTT पर आने का इंतजार ना करें, बाप और बेटे के रोल में छा गए एनटीआर

देवरा फिल्म का बजट

देवरा फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रूपये के आस पास बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्टार कास्ट और इसके VFX पर काफी खर्च हुआ है. यही वजह है कि इस फिल्म की लागत इतनी पहंच गई.

सुपरहिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़

वैसे ऑडियंस की तरफ से फिल्म का क्रेज देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में ही अपना बजट निकाल लेगी. लेकिन अगर ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में टिकी रहती है तो निश्चित तौर पर सुपरहिट हो सकती है. वैसे देवरा फिल्म को सुपरहिट होने के लिए 400 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. यदि ये फिल्म इंडिया में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है तो ब्लॉकबस्टर हो जाएगी.

Junior NTR Saif Ali khan jahnvi kapoor Devara Trailer Out Now

Top 10 Junior NTR Highest Grossing Movies of All Time | जूनियर एनटीआर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

देवरा फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में 1980 और 1990 के दशक के बीच की कहानी दिखाई गई है. जूनियर एनटीआर ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया है जिसमें वह बाप और बेटे दोनों के किरदारों में नजर आए हैं. इनके अलावा सैफ अली खान ने फिल्म में भैरा की भूमिका निभाई है जो की एक नेगेटिव किरदार में हैं. साथ ही जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं.

Special Request

दोस्तों, बाकी आप बताइए अगर आपने एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 देख ली है तो बताइए आपको यह फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment