Kartik Aaryan’s Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Review in Hindi
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Review: बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक सिंघम अगेन का ट्रेलर 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ था. सभी जानते हैं कि सिंघम अगेन का क्लैश भूल भुलैया 3 के साथ होने वाला है और अब भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. हालांकि ट्रेलर कॉमेडी और हॉरर से भरपूर जरूर है लेकिन आइये जानते हैं कि आखिर कैसा है भूलभुलैया 3 फिल्म का ट्रेलर?
भूल भुलैया 3 फिल्म की कहानी – Bhool Bhuliyaa 3 Storyline in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें की भूल भुलैया 3 का ट्रेलर जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया था जहाँ पर करीब-करीब पूरी मेन स्टार कास्ट मौजूद थी. ट्रेलर के बारे में बात करें तो इस बार फिर से रूह बाबा यानी कि कार्तिक आर्यन भूतिया हवेली पहुंचते हैं और भूत भगाने की कोशिश करते हैं.
Singham Again Trailer Record: 24 घंटों में 138 मिलयन व्यूज, सिंघम अगेन ने बनाया ये दमदार रिकॉर्ड
लेकिन इसी बीच फिल्म में कार्तिक आर्यन एक नहीं बल्कि 2 मंजुलिका के बीच उलझ कर रह जाते हैं. ट्रेलर में तो यही दिखाया है की फिल्म में एक नहीं बल्कि दो-दो मंजूलिका है जिनमें से एक विद्या बालन है तो दूसरी माधुरी दीक्षित को भी मंजूलिका के रूप में दिखाया गया है. अब असली कौन है और नकली कौन है? यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
हालांकि इतना जरूर है कि भूल भुलैया 2 की तरह इस बार भी फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने ट्रेलर में सस्पेंस बनाकर रखा है जिसका खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा.
भूल भुलैया 3 स्टार कास्ट
कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी को भी दिखाया गया है हालांकि ट्रेलर के अंदर तृप्ति के ना ही तो कुछ खास सीन है ना ही कुछ खास डायलॉग. फिल्म में तृप्ति का रोल कितना है यह तो खैर वक्त ही बतायेगा. लेकिन इतना जरूर है कि यह पूरी की पूरी फिल्म कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के ऊपर ही टिकी हुई है.
इन सब के अलावा फिल्म में विजय राज़, राजपाल यादव और संजय मिश्र जैसे कई मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं.
वैसे भूल भुलैया 3 का ट्रेलर देखने से पहले किसी को अंदाजा भी नहीं था की फिल्म में माधुरी दीक्षित को भी एक मंजूलिका के तौर पर दिखाया जाएगा तो बेसिकली फिल्म में माधुरी दीक्षित एक बड़ा सरप्राइज पैकेज हो सकती हैं जिन्हें फिल्म में देखकर काफी मजा आने वाला है.
इन 5 कारणों से ब्लॉकबस्टर हो सकती है Singham Again, विस्तार से जानें
फैंस की तरफ से मिल रहा मिला जुला रिस्पोंस
भूल भुलैया 3 फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. काफी लोगों को ट्रेलर पसंद आया है तो काफी लोगों ने भूल भुलैया 2 के हिसाब से इसको कंपेयर किया है जिसकी वजह से भूल भुलैया 3 का ट्रेलर उन्हें उतना पसंद नहीं आया है. क्योंकि ट्रेलर में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी में भी काफी फीकापन नजर आया है. खैर जरूरी नहीं की ट्रेलर दमदार नहीं है तो फिल्म भी ऐसी होगी. इतनी जल्दी फिल्म के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
Bhool Bhulaiyaa 3 ने रिलीज़ से पहले ही कर डाली छप्पर फाड़ कमाई, बजट का 90% हिस्सा हुआ वसूल
Bhool Bhulaiyaa Franchise – भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की शुरुआत
गौरतलब है कि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी जब इसकी पहली फिल्म भूल भुलैया रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन किया था प्रियदर्शन साहब ने और फिल्म में अक्षय कुमार मेन लीड में नजर आए थे. इस फिल्म में भी विद्या बालन थी लेकिन भूल भुलैया 2 में विद्या बालन को हटा दिया गया. बल्कि बाकी स्टार कास्ट को भी ज्यादातर बदल दिया गया था. भूल भुलैया के सेकंड पार्ट में कार्तिक आर्यन को लिया गया और कियारा आडवाणी को भी लिया गया.
इनके अलावा फिल्म में तब्बू भी थी जिन्होंने फिल्म में डबल रोल निभाया था. भूल भुलैया और भूल भुलिया 2 दोनों ही फ़िल्में ऑडियंस को पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. लेकिन भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन तो है लेकिन कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है और तब्बू की जगह फिल्म में विद्या बालन को लिया गया है. साथ में माधुरी दीक्षित भी नजर आईं हैं.
अब देखना होगा कि भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है? वैसे यह फिल्म अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन के साथ रिलीज हो रही है, देखना होगा कि यह फिल्म थिएटर में ऑडियंस को कितना जुटा पाती है.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.