Mass Jathara Teaser: तैयार हो जाइये, इस दिन आएगा Ravi Teja की फिल्म मास जथारा का टीजर

Mass Jathara Teaser: तेलुगु सिनेमा के मास महाराजा स्टार रवि तेजा को कुछ टाइम पहले रिलीज हुई फिल्म मिस्टर बच्चन (Mr. Bachchan) में देखा गया था. यह फिल्म साल 2018 में आई बॉलीवुड फिल्म रेड की ऑफिसियल रीमेक थी. मिस्टर बच्चन के बारे में बात करें तो यह फिल्म ऑडियंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.

मिस्टर बच्चन फ्लॉप रही लेकिन फिलहाल रवि तेजा (Ravi Teja) अपनी आने वाली फिल्म मास जथारा (Mass Jathara) को लेकर चर्चा में हैं. कुछ टाइम पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था. पोस्टर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. फिलहाल मास जथारा के टीजर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

Marco 2 Update: मोहनलाल के साथ बनेगा मार्को का सीक्वल, बड़ी अपडेट आई सामने

Mass Jathara Teaser will be released on this date

पॉपुलर वेबसाइट 123telugu डॉट कॉम के मुताबिक मास जथारा फिल्म का टीजर रवि तेजा के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज किया जा सकता है और इस बारे में जल्दी ही ऑफिसियल अनाउंसमेंट की जा सकती है. गौरतलब है कि 26 जनवरी 2025 में रवि तेजा 57 साल के हो जाएंगे और अंदर की खबरों के मुताबिक रवि तेजा की आने वाली फिल्म मास जथारा का टीजर इसी दिन रिलीज़ किया जायेगा.

पिछली कुछ फिल्में नहीं हुई सफल

वैसे देखा जाए तो रवि तेजा (Ravi Teja) की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन क्या मास जथारा बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल हो पाएगी या नहीं? ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना जरूर है कि रवि तेजा की आने वाली फिल्मों का क्रेज ऑडियंस के बीच काफी अच्छा देखने को जरूर मिलता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

Deva OTT Release: घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे शाहिद कपूर की फिल्म देवा

मास जथारा के बारे में

रवि तेजा (Ravi Teja) स्टारिंग मास जथारा (Mass Jathara) फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में रवि तेजा एक रेलवे प्रोटेक्शन ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में श्रीलीला बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आयेंगी. फिल्म को डायरेक्ट किया है Bhanu Bhogavarapu ने और Naga Vamsi तथा Sai Soujanya ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म की रिलीज़ डेट 9 मई 2025 फाइनल की गई है.

Special Request

दोस्तों, Ravi Teja की अपकमिंग फिल्म मास जथारा (Mass Jathara) को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment