PK Rosy Google Doodle Today: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्सर Google आये दिन किसी ना किसी बड़ी हस्ती के सम्मान में अपना लोगो बदलता रहता है. आज 10 फरवरी 2023 में गूगल ने ऐसा ही किया है. दरअसल गूगल ने आज का डूडल PK Rosy के सम्मान में बनाया है. PK Rosy के बारे में बात करें तो ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला एक्ट्रेस बनीं थीं. आज ही के दिन 1903 में, रोज़ी का जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था. इनका जन्म का नाम राजम्मा था.
बचपन से ही Rosy का मन था कि वो एक एक्ट्रेस ही बनेंगी. हालांकि उस टाइम पर सिनेमा में महिलाओं को उतना प्रोत्साहन नहीं मिलता था लेकिन फिर भी Rosy ने ये रिस्क लिया और मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) में अपनी भूमिका के साथ सभी बाधाओं को तोड़ा. बता दें, आज भी इनकी कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है.
PK Rosy के सम्मान में Google ने बनाया Doodle (PK Rosy Google Doodle Today)
बताया जाता है कि इन्होने अपनी बाकी जिंदगी गुमनामी में गुजारी. गुमनामी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कि आज गूगल पर भी उनकी सिर्फ एक धुंधली सी तस्वीर शेयर की गई है. इनकी ओई भी ऐसी तस्वीर नहीं है जिसमे इनका चेहरा साफ़ नजर आ रहा हो. क्योंकि उस टाइम की ना ही कोई फोटोशूट और ना ही कोई वीडियो इनकी उपलब्ध है.
बचपन में ही उठ गया था बाप का साया
जब रोजी बेहद ही छोटी थी तभी रोजी के पिता का अचानक निधन हो गया. बाप का साया सिर से उठते ही उनका परिवार धीरे-धीरे गरीबी की ओर बढ़ने लगा. अपने परिवार को आगे चलाने के लिए रोजी ने घास काटनी शुरू कर दी और जैसे तैसे घर का खर्च चलाना शुरू किया. हालांकि उनके मन में था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी.
रोजी की एक्ट्रेस बनने में उनके चाचा ने उनकी मदद की. रोजी के अंदर की कला को उनके चाचा ने पहचाना और उनकी काफी मदद की. इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि रोजी ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था और अपना नाम रोजम्मा से बदलकर रोजी कर लिया था.
PK Rosy ने साइलेंट फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें, PK Rosy ने 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म Vigathakumaran (The Lost Child) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में ये मेन लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
इसके अलावा PK Rosy मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री भी थीं. फिल्म में रोजी ने एक नायर महिला सरोजिनी की भूमिका में नजर आई थी. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए भी बता दें, कि इस फिल्म की रिलीज़ के बाद उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं रही जितना की उन्होंने सोचा था. क्योंकि कुछ लोग इनके काम से खुश थे जबकि कुछ समुदाय के लोग इनके खिलाफ थे.
Vigathakumaran की रिलीज़ के बाद जला दिया था PK Rosy का घर
बताया जाता है कि कि जब ये फिल्म रिलीज़ हुई, तो एक समुदाय के कुछ सदस्य कथित तौर पर एक दलित महिला को फिल्मों में काम करने को लेकर उनके खिलाफ थे. इसी के चलते उनके घर को उच्च जातियों द्वारा जला दिया गया था. अपनी जान बचाने के लिए PK Rosy एक लॉरी में भाग गई जो तमिलनाडु की ओर जा रही थी.
अचानक हुई शादी और नाम बदलकर रहना पड़ा
इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि जिस लॉरी में PK Rosy भागी थी उसी ड्राईवर केशवन पिल्लई से उन्होंने शादी कर ली थी. इसके बाद उहोने अपना नाम बदलकर ‘राजम्मल’ कर लिया और इसी नाम से आगे की जिंदगी शुरू की.
बताया जाता है अपनी पहली फिल्म से वो काफी पॉपुलर हो गई थीं. इसके बावजूद उन्होंने इसके लिए कभी पॉपुलैरिटी नहीं बटोरी और अपनी बाकी की जिंदगी गुमनामी में रहकर ही बिताई.
दोस्तों, PK Rosy की ये दुःखभरी दास्ताँ सुनकर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, PK Rosy Google Doodle Today से जुड़ी ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.