Robert Downey Jr Fees for Doomsday: डूम्सडे में विलेन बनेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फीस जानकर होश उड़ जायेंगे

Robert Downey Jr. To Earn Massive Fee For Avengers Doomsday

Robert Downey Jr Fees for Doomsday: इस हफ्ते जब से हॉलीवुड से खबर आई है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर MCU में फिर से एंट्री लेने वाले हैं तभी से दुनियाभर में इनके फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. एंडगेम के बाद मार्वल के हीरो रॉबर्ट डाउनी जूनियर और रूसो ब्रदर्स ने एक बार फिर से हाथ मिलाया है और ये मार्वल के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी और बड़ी खबर है.

इस बार हीरो नहीं विलेन बनेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर

हालांकि इससे पहले मार्वल की फिल्मों में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन मैन का किरदार निभाया था लेकिन इस किरदार के ख़त्म होने के बाद से सभी के अंदर ये बैचेनी थी कि आखिर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की मार्वल में फिर से वापसी होगी भी या नहीं. हालांकि अब इन सब से पर्दा उठ चुका है और अब रॉबर्ट डाउनी जूनियर एवेंजर्स डूम्सडे में विलेन बनते नजर आयेंगे.

Robert Downey Jr Fees for Doomsday

बात करें कि इस फिल्म के लिए Robert Downey आखिर कितनी फीस ले रहे हैं तो ये जानकर आप हैरान रह जायेंगे. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने रोल डॉक्टर डूम के लिए 80 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की फीस चार्ज की है. अगर इस रकम को भारतीय रकम के हिसाब से देखें तो वो करीब 6,697,879,440 होती है. इतना ही नहीं इतने में तो बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की जवान जैसी दो फिल्में बनाई जा सकती हैं.

Kalki 2898 AD के बाद The Raja Saab के लिए हो जाइए तैयार, Prabhas की फिल्म इस दिन होगी रिलीज़

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने रखी थी एक और शर्त

भारी भरकम फीस के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मेकर्स के सामने एक और शर्त रखी थी. बताया जा रहा है कि वे सिर्फ रूसो ब्रदर्स के साथ ही काम करेंगे. इसलिए इस फिल्म का दिरेतिओं रूसो ब्रदर्स ही करेंगे. इन सब के अलावा रॉबर्ट डाउनी जूनियर को प्राइवेट जेट, सिक्योरिटी जैसी कई बेहतरीन सुविधा दी जाएँगी. 80 मिलियन डॉलर की भारी रकम लेने के बाद रॉबर्ट मार्वल यूनिवर्स के हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए हैं. वैसे दुनियाभर में ये फिल्म 1 मई, 2026 को रिलीज की जाएगी.

Special Request

रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फीस के बारे में जानकर आप क्या कहना चाहेंगे? साथ ही इस फिल्म से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Robert Downey Jr Fees for Doomsday: डूम्सडे में विलेन बनेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फीस जानकर होश उड़ जायेंगे”

  1. Temp mail You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply

Leave a Comment