Rohit Shetty & Ajay Devgn’s Singham Re-Release in Cinemas on October 18
Singham Re-Release in Cinemas: इस साल दिवाली के मौके पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर को चारों तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
हालांकि इस फिल्म के साथ दिवाली पर ही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हो रही है और भूल भुलैया 3 का भी ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे ठीक-ठाक रिस्पांस मिला है. खैर अब देखना होगा कि इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर किसकी विजय होती है.
Singham Movie Facts In Hindi: Ajay Devgn की फिल्म सिंघम से जुड़ी 20 अनसुनी और रोचक बातें
Singham Re-Release in Cinemas
BEFORE HE COMES WITH HIS FULL FORCE ON DIWALI!
Experience how it all began again
Experience the mass again
Experience the euphoria again
Experience #SINGHAM once more before #SINGHAMAGAIN!
Re-Releasing in cinemas on 18th OCTOBER pic.twitter.com/YSKm2gsyxh— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) October 11, 2024
इन सब के अलावा एक न्यूज़ निकल कर और सामने आ रही है कि सिंघम अगेन के मेकर्स सिंघम फ्रेंचाइजी की सबसे पहली फिल्म सिंघम को दोबारा से थिएटरों में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बल्कि इस बारे में उन्होंने ऑफिशियल घोषणा भी कर दी है. हाल ही में रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने अनाउंसमेंट किया है कि वह अपनी फिल्म सिंघम को दोबारा से थिएटरों में रिलीज करने वाले हैं.
2011 में सिंघम से ही हुई थी रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की शुरुआत
आप में से काफी लोग जानते होंगे की 2011 में रिलीज हुई सिंघम ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. बल्कि इसी फिल्म से ही रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की शुरुआत भी हुई थी. सिंघम की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इस फिल्म का सीक्वल सिंघम रिटर्न्स भी बनाया गया था और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.
अब सिंघम सीरीज का तीसरा पार्ट सिंघम अगेन आ रहा है. इसी के चलते मेकर्स ने इसके पहले पार्ट सिंघम को दोबारा से थिएटरों में रिलीज करने की प्लानिंग की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंघम 18 अक्टूबर 2024 से वापस सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है. यह सब मेकर्स ने सिंघम अगेन की वजह से किया है ताकि लोगों के बीच इस सीरीज का क्रेज बना रहे.
वैसे भी इस साल कई पुरानी फिल्में थिएटरों में दोबारा से रिलीज की गई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की. इसी राह पर चलते हुए रोहित शेट्टी ने भी सिंघम को दोबारा थिएटरों में रिलीज करने का फैसला लिया है. अब देखना होगा की सिंघम की रिलीज से सिंघम अगेन के मेकर्स को कितना फायदा होता है?
Special Request
दोस्तों, सिंघम अगेन से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.