Sitaare Zameen Par भी निकली रीमेक, कहीं इसका भी ना हो जाये लाल सिंह चड्ढा जैसा हाल?

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर काफी चर्चा में हैं. ये फिल्म 20 जून 2025 में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है.

Sitaare Zameen Par भी निकली रीमेक

विकिपीडिया के मुताबिक आमिर खान स्टारिंग ‘सितारे जमीन पर’ साल 2018 में रिलीज हुई स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ (Champions) की कहानी पर बेस्ड होगी. इतना ही नहीं जब से इस फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ है तभी से सितारे जमीन पर और स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की कई फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं. यहाँ तक कि कुछ लोग तो आमिर खान को रीमेक के चलते ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कहीं इस फिल्म का भी हाल आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा ना हो जाए.

Aamir Khan-Rajkumar Hirani Film: 3 इडियट्स और पीके के बाद इस बायोपिक में फिर साथ नजर आएगी आमिर और राजू हिरानी की जोड़ी

कई भाषाओँ में बने रीमेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पेनिंश फिल्म चैंपियंस को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. धीरे-धीरे इस फिल्म को इतनी पॉपुलैरिटी फिल्म कि बाद में इसके और भी कई भाषाओँ में रीमेक बनाए गए. अरब, जर्मन और इंग्लिश भाषाओँ को मिलाकर इसके अभी तक कुल 3 रीमेक बनाए जा चुके हैं. जबकि सितारे जमीन पर इसका चौथा रीमेक होगा.

सितारे जमीन पर के बारे में

सितारे जमीन पर फिल्म के बारे में बात करें तो ये साल 2007 में आई आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. हालांकि इसका पिछली फिल्म से कोई भी संबंध नहीं है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आर. एस. परसना ने और फिल्म को आमिर खान ने खुद ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.

Special Request:

दोस्तों, फिल्म सितारे जमीन पर का टीज़र आपको कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment