Hit 3 Trailer: रौंगटे खड़े कर देगा नानी की फिल्म हिट 3 का ट्रेलर, ऑडियंस ने कहा ब्लॉकबस्टर

Hit 3 Trailer: नानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हिट 3’ (Hit 3) को लेकर चर्चा में हैं जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर करीब 3 मिनट 31 सेकंड का है और पूरे ट्रेलर में नानी छाये रहते हैं. इतना ही नहीं ट्रेलर में नानी का बेहद ही खौफनाक अवतार देखने को मिला है जिसमे वो दुश्मनों की सफाई करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में नानी के अतीत को लेकर भी एक झलक दिखाई गई है जिसकी वजह से वो काफी गुस्सैल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nani (@nameisnani)

आज जब नानी की फिल्म हिट 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ तो मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए मेंशन किया, “आपने कई पुलिस की कहानियां देखी होंगी लेकिन यह काफी अलग है. न्याय की जंग के साथ अर्जुन सरकार के वॉर के मैदान में आप सभी का स्वागत है”. ट्रेलर के आखिर में एक डायलॉग भी सुनने को मिलता है “अब की बार अर्जुन सरकार”.

Nagzilla में Kartik Aaryan के रोल का बड़ा खुलासा, देखकर चौंक जाएगी ऑडियंस

Watch Hit 3 Trailer in Hindi

ट्रेलर देखकर साफ़ जाहिर है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करने वाली है. इतना ही नहीं ऑडियंस की तरफ से भी ट्रेलर को काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है और काफी लोग इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कई रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि ‘हिट 3’ के साथ-साथ इसके चौथे पार्ट को लेकर भी खुलासा जल्दी ही किया जा सकता है. हिट 4 में तमिल सुपरस्टार कार्थी नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.

हिट 3 के बारे में

नानी स्टारिंग हिट 3 के बारे में बात करें तो इस फिल्म में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, आदर्श बालकृष्ण और ब्रह्माजी जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म का डायरेक्शन सैलेश कोलानू ने किया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 1 मई 2025 फाइनल की गई है.

Special Request

दोस्तों, आपको नानी की फिल्म Hit 3 Trailer कैसा लगा? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment