Thalapathy Vijay in Police and Army Officer Role: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय अपने करियर में कई बड़ी फिल्में कर चुके हैं और कई बेहतरीन भूमिकाएं निभा चुके हैं. विजय कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर या फिर आर्मी ऑफिसर के किरदार में भी नजर आये और आज की इस पोस्ट में हम उन्ही टॉप फिल्मों के बारे में बात करने वाले हैं जिनमे विजय को पुलिस या फिर आर्मी ऑफिसर के रोल में देखा गया.
You can watch video also
Thalapathy Vijay in Police and Army Officer Role
Madhurey (2004)
सबसे पहले बात करेंगे साल 2004 में आई फिल्म मधुरे के बारे. इस फिल्म में विजय ने एक आईएस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म तमिलनाडु के कई थियेटरों में 150 से भी ज्यादा दिनों तक चली थी.
मधुरे को हिंदी में भी डब किया जा चुका है. हिंदी लैंग्वेज में ये फिल्म आपको Sarfarosh Dobaara नाम से मिल जाएगी. अगर आप चाहें तो देख सकते हैं.
Pokkiri (2007)
2007 में फिल्म पोक्किरी रिलीज़ हुई थी जिसमे विजय ने एक अंडरकवर ऑफिसर का रोल निभाया था. विजय के अलावा फिल्म में असिन और प्रकाश राज भी नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.
इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 200 से भी ज्यादा दिनों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी मिले थे.
इतना ही नहीं इस फिल्म को हिंदी, मलयालम और ओड़िया में डब भी किया जा चुका है. करीब 6 साल बाद हिंदी में इसे वांटेड बागी टाइटल के साथ डब किया और हिंदी वर्जन में भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि विजय स्टारिंग पोक्किरी साल 2006 में रिलीज़ हुई महेश बाबु की फिल्म पोकिरी की ऑफिसियल रीमेक थी. वैसे महेश बाबु की फिल्म पोकिरी के रीमेक और भी कई भाषाओँ में बनाए जा चुके हैं जिनके बारे में हम डिटेल में आलरेडी एक आर्टिकल लिख चुके हैं. आप चाहें तो जरूर चेकआउट करें.
Villu (2009)
अगली फिल्म है विल्लू. ये फिल्म रिलीज़ हुई थी 2009 में और इस फिल्म में विजय ने डबल रोल प्ले किया था. इन्ही में से विजय एक रोल में मेजर के करैक्टर में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया था. फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि विजय स्टारिंग विल्लू, साल 1998 में रिलीज़ हुई बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर की कहानी से काफी इंस्पायर्ड थी.
Thuppakki (2012)
2012 में दिवाली के मौके पर फिल्म ‘थुप्पाकी’ आई थी जिसमे विजय ने आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले किया था. फिल्म में विजय के अलावा काजल अग्रवाल भी थीं. फिल्म का डायरेक्शन साउथ के जाने माने डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादोस ने किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
बाद में इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया. हिंदी वर्जन में ये फिल्म Indian Soldier: Never On Holiday नाम से अवेलेबल है. इसके अलावा थुप्पाकी फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके 2 रीमेक भी बनाए जा चुके हैं. इनमे से अक्षय कुमार के साथ फिल्म Holiday: A Soldier Is Never Off Duty बनाई गई और दूसरी बंगाली में Jeet को लेकर Game: He Plays to Win भी बनाई जा चुकी है.
Thalapathy Vijay Remake Movies: हॉलीवुड और बॉलीवुड की रीमेक हैं विजय की ये पॉपुलर फिल्में
Jilla (2014)
अगली फिल्म है जिल्ला जिसे साल 2014 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में विजय ने DCP Shakthi Sivan का किरदार निभाया था. इनके अलावा फिल्म में मोहनलाल भी थे. फिल्म थाला अजित स्टारिंग वीरम के साथ रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद जिल्ला ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वीरम से भी अच्छा कारोबार किया.
जिल्ला फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस के बारे में बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट रही थी. वैसे ये फिल्म हिंदी में भी डब हो चुकी है. हिंदी वर्जन में ये फिल्म आपको Policewala Gunda 2 नाम से मिल जाएगी.
Theri (2016)
2016 में एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म थेरी रिलीज़ हुई थी. फिल्म में विजय को डीसीपी विजय कुमार के रोल में देखा गया था. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
इतना ही नहीं ये फिल्म विजय के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मो में से एक मानी जाती है जिसे टीवी पर आज भी काफी अच्छी टीआरपी मिल जाती है. हिंदी में भी ये फिल्म थेरी टाइटल के साथ अवेलेबल है.
इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दूं कि थेरी फिल्म का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1990 में आई विजयकांत स्टारिंग Chatriyan की कहानी से इंस्पायर्ड थी. इतना ही नहीं थेरी फिल्म के भी कई भाषाओँ में रीमेक बनाये जा चुके हैं जिनके बारे में डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा.
Beast (2022)
अगली फिल्म के बारे में बात करें तो 2022 में आई फिल्म बीस्ट में विजय ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. विजय के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े भी थीं. वीक स्टोरीलाइन के चलते फिल्म को नेगेटिव रिव्यू जरूर मिले थे लेकिन इसके बावजूद फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अबोव एवरेज रही थी. वैसे हिंदी में इस फिल्म को रॉ टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था और हिंदी में भी इसे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.
Pokiri Movie Remake: Interesting Facts about Pokiri Movie & It’s all Remake
The Greatest of All Time (2024)
इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम में विजय को डबल रोल में देखा गया था. एक करैक्टर में विजय को ATS एजेंट के तौर पर दिखाया गया था. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कई रिकार्ड्स बनाए. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को हिट डिक्लेअर किया गया. हिंदी में भी ये फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम टाइटल के साथ ही रिलीज़ की गई थी.
Thalapathy 69 (2025)
इन सब के अलावा विजय की आने वाली फिल्म थलापति 69 है जिसे H. Vinoth बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में विजय एक फॉर्मर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने वाले हैं जिसे एक मिशन पूरा करते दिखाया जायेगा. फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी नजर आयेंगे. ये एक बड़े बजट की फिल्म होने वाली है जिसकी लागत करीब 300 करोड़ रूपये बताई जा रही है. वैसे फिल्म अगले साल अक्टूबर में रिलीज़ की जा सकती है.
Special Request
दोस्तों, विजय की इन सभी फिल्मों में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. आज की यह जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें, धन्यवाद.