Top 10 South Indian Directors Worked in Bollywood: बॉलीवुड फिल्में बनाने वाले साउथ इंडिया के टॉप 10 डायरेक्टर

Top 10 South Indian film directors who made it big in Bollywood Movies

South Indian Directors Worked in Bollywood: दोस्तों, साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों का भी डायरेक्शन किया है. इनमे से कुछ सफल रहे तो कुछ को कामयाबी नहीं मिल पाई. आज की इस पोस्ट में हम साउथ फिल्मों के उन्ही टॉप 10 डायरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर हिंदी फिल्में बनाई. तो चलिए आज का ये सिलिसला शुरू करते हैं.

You can watch video also

Top 10 South Indian Directors Worked in Bollywood

Priyadarshan

Top 10 Most Successful South Indian Actor-Director Jodis mohanlal priyadarshan

लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे मलयालम फिल्मों के सबसे सफल डायरेक्टर में से एक प्रियदर्शन के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्में डायरेक्ट की हैं. इनमे से ज्यादातर फिल्में ऐसी रही जिन्हें ऑडियंस आज भी खूब देखना पसंद करती है. अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की जोड़ी सुपरहिट रही. प्रियदर्शन की टॉप बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे से हेरा फेरी, भूल भुलैया, हलचल, भागम भाग, ढोल, हंगामा, गरम मसाला, चुप चुप के, दे दना दन और खट्टा मीठा जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

AR Murugadoss

लिस्ट में अगला नाम है ए. आर. मुरुगादोस का जोकि अक्सर तमिल फिल्में डायरेक्ट करते हुए आ रहे हैं. लेकिन इन्होने कुछ बॉलीवुड फिल्मों का भी निर्देशन किया है जिनमे से कई फिल्में सक्सेसफुल रही. मुरुगादोस की बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करें तो ये आमिर खान के साथ गजनी, अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे, सोनाक्षी सिन्हा के साथ अकीरा और सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर बना चुके हैं.

The Rise of South Indian Cinema in North: नॉर्थ इंडिया में इन 10 फिल्मों ने बढ़ाया साउथ फिल्मों का क्रेज

Mani Ratnam

अब बात करेंगे लीजेंड डायरेक्टर मणि रत्नम साहब के बारे में जिन्होंने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्में भी बनाई. इन्होने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसे ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. इसके बाद इन्होने युवा, गुरु और रावन फिल्मों का भी डायरेक्शन किया था.

Prabhudeva

डांस के गॉड कहे जाने वाले प्रभुदेवा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. प्रभुदेवा एक बेहतरीन डांसर के अलावा एक्टर और अच्छे डायरेक्टर भी हैं. इन्होने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों का डायरेक्शन किया और कई हिंदी फिल्में भी बनाई. इनकी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करें तो इन्होने 2009 में सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. इसके बाद इन्होने राउडी राठौर, रमैय्या वस्तावैय्या, आर. राजकुमार, एक्शन जैक्सन, सिंह इज ब्लिंग, दबंग 3 और राधे जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन किया. इनमे से कुछ फिल्में सफल रहीं तो कुछ फिल्में फ्लॉप हो गईं.

Bollywood Remake Movies from South India: साउथ की रीमेक हैं बॉलीवुड की ये 10 पॉपुलर फिल्में

Ram Gopal Varma

राम गोपाल वर्मा भी उन्हीं डायरेक्टर्स में से एक हैं जो साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई कामयाब फिल्में भी बना चुके हैं. अगर सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इन्होने सबसे पहले शिवा फिल्म का डायरेक्शन किया जोकि साल 1990 में आई थी. इसके बाद इन्होने रंगीला, सत्या, कौन, कंपनी, भूत, सरकार, फूंक और वीरप्पन जैसी कई फिल्में भी बनाईं थीं. इनमे से कई फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला.

Sandeep Reddy Vanga

Top 5 Reasons Why Animal Should Be Blockbuster sandeep reddy vanga

लिस्ट में अगला नाम संदीप रेड्डी वांगा का है जिन्होंने अभी तक कुल 3 फिल्में बनाई हैं और ये तीनों ही फिल्में सक्सेसफुल रही हैं. इन्होने साल 2017 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से अपने डायरेक्शन करियर की शरूआत की थी. इसके बाद साल 2019 में इन्होने अर्जुन रेड्डी की ही रीमेक कबीर सिंह बनाई.

इसके अलावा रणबीर कपूर स्टारिंग एनिमल का डायरेक्शन भी इन्होने ही किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम किये. इनकी आने वाली फिल्मों में स्पिरिट शामिल है जिसमे प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे.

These 10 Most Popular South Indian Movies are Not Yet Dubbed in Hindi

Atlee

Allu Arjun-Atlee Film

अक्सर तमिल फिल्में बनाने वाले एटली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एटली ने साल 2013 में तमिल फिल्म राजा रानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होने विजय के साथ थेरी, मेर्सल और बिगिल बनाई. ये सभी फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई. इसके बाद इन्होने बॉलीवुड में एंट्री ली और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ बनाई. जवान को जबरदस्त रिस्पोंस मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकार्ड्स कायम किये.

फिलहाल ये अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर एक तेलुगु फिल्म बना रहे हैं जोकि अभी शुरुआती स्टेज पर है. ये फिल्म अगले साल यानि कि साल 2026 में रिलीज की जाएगी.

Puskhar-Gayatri

अब बात करेंगे हस्बैंड-वाइफ की जोड़ी पुष्कर और गायत्री के बारे में जिन्होंने अपने करियर की शरूआत तमिल फिल्मों के साथ की थी. साल 2007 में फिल्म Oram Po आई थी जिसका डायरेक्शन और राइटिंग का कम इन दोंनो ने मिलकर किया था. इसके बाद विक्रम वेधा भी इन्होने ही बनाई जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इसके बाद इन्होने अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सुडल: दी वोर्टेक्स (Suzhal: The Vortex) की कहानी भी लिखी.

साल 2022 में इन्होने बॉलीवुड में एंट्री ली और ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ मिलकर फिल्म विक्रम वेधा बनाई. ये फिल्म इनके खुद के डायरेक्शन में भी बनी माधवन और विजय सेतुपति स्टारिंग विक्रम वेधा की ही रीमेक थी.

South India vs Bollywood: 10 Times When South Indian Cinema Dominated Bollywood

S. Shankar

Top 10 Most Successful South Indian Actor-Director Jodis rajinikanth shankar

लिस्ट में अगला नाम है साउथ फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर शंकर का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फ़िल्में की और हमेशा ही अपने यूनिक कांसेप्ट के लिए जाने जाते हैं. इन्होने अपने करियर में इंडियन, अपरिचित, शिवाजी: द बॉस, रोबोट, 2.0 और गेम चेंजर जैसी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया और खूब नाम कमाया. लेकिन इन्होने अपने करियर में सिर्फ एक ही हिंदी फिल्म की और ये इनका बैड लक रहा कि वो भी कामयाब नहीं हो पाई.

साल 2001 में इन्होने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म नायक बनाई. इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में थे. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया जितना कि उम्मीद लगाईं जा रही थी. वैसे आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि नायक साल 1999 में आई शंकर के डायरेक्शन में ही बनी फिल्म मुधाल्वन की ही रीमेक थी.

Gowtam Tinnanuri

इस लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है गौतम तिन्नानुरी का जो तेलुगु फ़िल्में बनाते हुए आ रहे हैं. तेलुगु में इन्होने मल्ली रावा और जर्सी बनाई थी. ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही. इसके बाद इन्होने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया और अपनी ही फिल्म जर्सी का रीमेक बनाया. ये फिल्म भी जर्सी टाइटल के साथ ही रिलीज की गई जिसमे शाहिद कपूर को लीड रोल में देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई.

Special Request:

दोस्तों, इनमे से आपका फेवरेट डायरेक्टर कौन है? साथ ही उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment