Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies

डबल रोल में धमाल मचाने वाले टॉप 10 तेलुगु एक्टर्स

Telugu Actors Who Played Double Roles: दोस्तों, Telugu फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमे एक्टर्स ने डबल रोल या फिर मल्टीपल रोल प्ले किये हैं. इनमे से कई रोल्स सक्सेस हुए जबकि कुछ ऑडियंस को पसंद नहीं आये.

You can watch video also about Telugu Actors Who Played Double Roles

आज की इस पोस्ट में हम Telugu सिनेमा के उन्ही टॉप 10 एक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें बड़े पर्दे पर डबल रोल्स या फिर मल्टीपल रोल्स में देखा जा चुका है. तो चलिए देखते हैं टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Films

1. Chiranjeevi

लिस्ट में पहला नाम है Telugu सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. चिरंजीवी सर ने अपने करियर में कई फिल्मों में डबल रोल प्ले किये हैं.

इनमे से सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्म की बात करें तो वो फिल्म रही Khaidi No. 150 जो रिलीज़ हुई थी 2017 में और इस फिल्म से चीरू सर ने करीब 10 साल बाद फिल्मों में फिर से वापसी की थी. इस फिल्म में इन्होने सीनू और शिवा नाम से 2 करैक्टर प्ले किये थे.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies chiranjeevi

हालांकि ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म Kaththi की ऑफिसियल रिमेक थी. इसके बावजूद ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

इसके अलावा मेगा स्टार चिरंजीवी ने राउडी अल्लुडू, मांची डोंगा, स्नेहम कोसम, अंदारीवडु जैसी कई फिल्मों में भी डबल रोल निभाया है. इन सब के अलावा 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म मुगुरु मोनागलू में इन्हें ट्रिपल रोल करते देखा गया था.

2. Nagarjuna

दोस्तों, अब बात करेंगे Telugu फिल्म इंडस्ट्री के एक और सुपरस्टार नागार्जुन के बारे में. नागार्जुन तेलुगु के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. नागार्जुन पिछले 4 दशकों से फिल्मों में एक्टिव हैं. इन्होने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमे ये डबल रोल में नजर आये हैं.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies nagarjuna

नागार्जुन को पहली बार डबल रोल में 1994 में रिलीज़ हुई फिल्म Hello Brother में देखा गया था. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. इतना ही नहीं इस फिल्म के कई रीमेक भी बनाए जा चुके हैं जिनमे से एक रीमेक बॉलीवुड में सलमान खान को लेकर जुड़वा नाम से बनाया गया था.

हैल्लो ब्रदर के अलावा नागार्जुन को यदुरुलेनी मनीषी, सोगगडे चिन्नी नयना और बंगाराजू में भी डबल रोल में देखा जा चुका है और इन सभी फिल्मों में नागर्जुन की परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई है.

3. Ravi Teja

दोस्तों, अब बात करेंगे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के Mass Maharaja रवि तेजा के बारे में जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं हैं. इनके करियर की डबल रोल वाली फिल्मों की बात करें तो इन्हें सबसे पहले 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म Vikramarkudu में डबल रोल में देखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन तेलुगु फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर S.S. Rajamouli ने किया था.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies ravi teja

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस भी ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाये जा चुके हैं जिनमे से एक रीमेक अक्षय कुमार स्टारिंग Rowdy Rathore भी है.

दोस्तों, विक्रमारकुडू के अलावा रवि तेजा को दारुवु, किक 2 और डिस्को राजा में भी डबल रोल में देखा जा चुका है और ये सभी फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई थीं.

4. Junior NTR

दोस्तों, Telugu Actors Who Played Double Roles की लिस्ट में अगला नाम है यंग टाइगर Junior NTR का. वैसे तो इन्होने अपने करियर में कई फिल्मों में डबल रोल निभाया है लेकिन इनमे से सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्म थी अदुर्स जोकि रिलीज़ हुई थी 2010 में और इसे Judwaa No. 1 नाम से हिंदी में भी डब किया गया था.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies junior ntr

फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी. अदुर्स के अलावा जूनियर एनटीआर को Andhrawala और Sakthi में भी डबल रोल में देखा गया है. इतना ही नहीं 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म Jai Lava Kusa में इन्होने ट्रिपल रोल प्ले किया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

5. Prabhas

दोस्तों, अब बात करते हैं प्रभास के बारे में जिनकी फैन फॉलोइंग बाहुबली के बाद काफी बढ़ चुकी है. अगर बात करें इनकी डबल रोल वाली फिल्मों की तो सबसे पहले इन्हें 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म Billa में डबल रोल में देखा गया था. इस फिल्म में प्रभास एक रोल में बिल्ला और दूसरे में रंगा के किरदार में नजर आये थे.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies prabhas

ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा पसंद नहीं आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. आप में से काफी लोग ये बात जानते होंगे कि ये फिल्म 1978 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म Don की ऑफिसियल रीमेक थी.

बिल्ला के अलावा प्रभास को एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली में भी डबल रोल में देखा जा चुका है. इस फिल्म में प्रभास को महेंद्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली के किरदार में देखा गया था. इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी.

6. Ram Charan

Prabhas के अलावा Ram Charan को भी डबल रोल में देखा जा चुका है. इनकी डबल रोल वाली फिल्मों में एक फिल्म Naayak है जो 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को डबल अटैक नाम से हिंदी में भी डब किया गया था. फिल्म में राम चरण को एक रोल में चैरी और दूसरे में सिद्धू के किरदार में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies ram charan

नायक के अलावा राम चरण ने फिल्म Magadheera में भी डबल रोल प्ले किया था. ये फिल्म पुनर्जन्म पर बेस्ड थी जिसमे राम चरण को एक रोल में काल भैरव और दूसरे में हर्षा के किरदार में दिखाया गया था. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी जिसने उस बॉक्स ऑफिस पर उस टाइम पर कई रिकार्ड्स कायम किये थे.

7. Nandamuri Balakrishna

दोस्तों, Telugu Actors Who Played Double Roles की लिस्ट में अब बात करेंगे Telugu फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna साहब के बारे में. ये हमेशा ही अपने ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपने करियर में ये अभी तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और कई फिल्मों में इन्होने डबल रोल भी प्ले किये हैं.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies nandamuri balakrishna

इनकी डबल रोल वाली फिल्मों में सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक नाम है फिल्म Akhanda का जोकि रिलीज़ हुई थी 2021 में. इस फिल्म में इन्होने एक रोल में Akhanda Rudra Sikhandar Aghora और दूसरे में Murali Krishna नाम से किरदार निभाया था. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.

अखंडा के अलावा बालाकृष्णा साहब को और भी कई फिल्मों में डबल रोल में देखा गया है. इन फिल्मों में Apoorva Sahodarulu, Ramudu Bheemudu, Brahmarshi Viswamitra, Aditya 369, Peddannayya, Sultan, Chennakesava Reddy, Simha, Legend और Veera Simha Reddy जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन सब के अलावा फिल्म Adhinayakudu में तो इन्होने ट्रिपल रोल प्ले किया था.

8. Gopichand

दोस्तों, तेलुगु सिनेमा में एक नाम गोपीचंद का भी है जिन्होंने वैसे तो अपने करियर में कई फिल्में की हैं लेकिन ये इनका बैड लक रहा कि इन्हें उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई जितना कि ये डिजर्व करते हैं. खैर बात करें इनकी डबल रोल वाली फिल्म की तो इन्होने 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म Goutham Nanda में डबल रोल निभाया था.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies gopichand

इस फिल्म में वैसे तो वो सब कुछ था जो एक मसाला फिल्म में होना चाहिए और क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. लेकिन ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि ये उस टाइम पर गोपीचंद के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जरूर बनी थी.

9. Venkatesh

इस लिस्ट में अगला नाम है वेंकटेश का जिन्होंने अपने करियर में तेलुगु के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. इन्होने भी अपने करियर में कई फिल्मों में डबल रोल प्ले किये हैं. इनकी सबसे ज्यादा पॉपुलर और सक्सेसफुल डबल रोल वाली फिल्म की बात करें तो वो थी Suryavamsam जो 1998 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि ये फिल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Surya Vamsam की ही ऑफिसियल रीमेक थी.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies venkatesh

Suryavamsam फिल्म की बात करें तो ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी. Suryavamsam के अलावा इन्हें Aggiramudu, Pokiri Raja, Jayam Manade Raa, Devi Putrudu, Subash Chandra Bose और Nagavalli जैसी फिल्मों में भी डबल रोल में देखा जा चुका है.

10. Nani

दोस्तों, लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है नेचुरल स्टार Nani का जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं और ढेर सारे अवॉर्ड भी जीते हैं. नानी हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म दसरा को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

Top 10 Telugu Actors Who Played Double Roles or Multiple Roles in Their Movies nani

खैर अगर नानी की डबल रोल वाली फिल्मों की बात करें तो इन्होने अभी तक 3 फिल्मों में डबल रोल निभाया है. इनमे जांदा पाई कपिराजु, जेंटलमैन और कृष्णार्जुन युद्धम शामिल हैं. इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्म रही Gentleman जोकि रिलीज़ हुई थी 2016 में.

इस फिल्म में नानी एक रोल में Gautham और दूसरे में Jai के किरदार में नजर आये थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही थी.

Special Request:

दोस्तों, Telugu Actors Who Played Double Roles की लिस्ट में से आपका फेवरेट एक्टर और उसकी कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट जरूर करें. साथ ही आज की ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर भी करें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment