Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema: जनवरी में इन 4 तेलुगु फिल्मों के बीच होगा महासंग्राम

संक्रांति पर इन 4 तेलुगु फिल्मों के बीच होगा महामुकाबला

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema: दोस्तों, 2023 में कई बड़ी फिल्मों के बीच बड़ा क्लैश देखने को मिला फिर चाहे उनमे साउथ इंडियन फ़िल्में हो या फिर बॉलीवुड की फ़िल्में. इनमे से कुछ फ़िल्में अच्छी रहीं तो कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. इनमे से कुछ फिल्मों ने पूरी तरह निराश किया जबकि कुछ फ़िल्में ऑडियंस के लिए सरप्राइज पैकेज निकलीं.

खैर, फ़िल्में हैं तो ये क्लैश का सिलसिला चलता ही रहेगा और 2024 में भी ये जारी रहेगा. जनवरी 2024 में भी एक या दो नहीं बल्कि 4 Telugu फिल्मों के बीच महासंग्राम होने वाला है. आइये इन फिल्मों के बारे में डिटेल में बात करते हैं.

You can watch video also about Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema

Guntur Kaaram

पहली फिल्म है गुंटूर करम जोकि एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में लीड रोल में Mahesh Babu नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन किया है Trivikram Srinivas ने जो इस पहले महेश बाबु के साथ Athadu और Khaleja भी बना चुके हैं. गुंटूर करम 12 जनवरी 2024 को संक्रांति के मौके पर रिलीज़ की जाएगी.

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema guntur kaaram mahesh babu

हालांकि अभी तक इस फिल्म का टीज़र और ट्रेलर कुछ भी रिलीज़ नहीं किया गया है. लेकिन इस फिल्म के डिजिटल राइट्स Neftlix पहले ही खरीद चुकी है. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 1 जनवरी को रिलीज़ किया जा सकता है.

Read Also : Upcoming Biggest Box Office Clashes: दहल जायेगा बॉक्स ऑफिस जब टकराएंगी ये 14 बड़ी फिल्में

Hanu Man

महेश बाबु की फिल्म गुंटूर करम के साथ टक्कर लेने के लिए Teja Sajja स्टारिंग हनु मान भी बिलकुल तैयार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. फिल्म के VFX को लेकर काफी तारीफ मिली है जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 12 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema hanu man teja sajja

वैसे ‘हनुमान’ फिल्म की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी. फिल्म पर पिछले दो सालों से काम चल रहा था. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके पोस्ट प्रोडक्शन तक फिल्म काफी डिले हुई है. मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर कोई भी गुंजाईश नहीं छोड़ना चाहते. इसी वजह से उन्होंने इसमें काफी टाइम लिया है.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi, Marathi, English, Spanish, Korean, Japanese and Chinese में भी रिलीज़ की जा रही है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखाती है. वैसे इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी 12 जनवरी 2024 फिक्स की गई है.

Saindhav

गुंटूर करम और हनुमान के बाद जो तीसरी फिल्म है वो है सैंधव और ये फिल्म भी इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि सैंधव इनसे ठीक एक दिन बाद यानि कि 13 जनवरी को रिलीज़ की जा रही है. इस फिल्म में Venkatesh, Nawazuddin Siddiqui और Arya जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के अलावा Tamil, Malayalam, Kannada और Hindi लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी.

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema saindhav venkatesh

इस फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. फिल्म के टीज़र में वेंकटेश काफी एनर्जेटिक मूड में लग रहे हैं. साथ ही नवाजुद्दीन भी विलेन के रोल में दमदार लग रहे हैं. हालांकि फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है.

Read Also : Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25: Singham Again से Krrish 4 तक अगले कई सालों तक रहेगा सीक्वल्स का बोलबाला

Eagle

संक्रांति के मौके पर रिलीज़ होने वाली चौथी तेलुगु फिल्म है ईगल. इस फिल्म में रवि तेजा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक और इसके टीज़र-ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किये जा चुके हैं. टीज़र और ट्रेलर दोनों को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है. ट्रेलर में रवि तेजा फुल टू एक्शन अवतार में नजर आये हैं.

Upcoming Biggest Clash of Telugu Cinema eagle ravi teja

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रवि तेजा के अलावा नवदीप, श्रीनिवास अवसारला, मधुबाला और काव्या थापर जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है? वैसे भी रवि तेजा स्टारिंग ईगल को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है.

इन सब के अलावा सबसे जरूरी बात ये है कि इन चारों फिल्मों में से हनु मान और ईगल को छोड़कर बाकी दोनों फिल्मों के ट्रेलर आने अभी बाकी हैं. इसलिए ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इन चारों फिल्मों की रिलीज़ डेट में बदलाव हो सकता है. क्योंकि 4 बड़ी फ़िल्में अगर एक साथ रिलीज़ होती हैं तो इसमें चारों फिल्मों का ही नुकसान हो सकता है.

Special Request

खैर, आप बताइये आप इनमे से कौन सी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं? साथ ही आपके हिसाब से गुंटूर करम, हनु मान, सैंधव और ईगल में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment