Kushi Movie Review in Hindi: क्या Vijay Devarakonda और Samantha के फैंस को खुशी दे पायेगी कुशी? विस्तार से जानें

Kushi Movie Review in Hindi: जोड़ी नई-कहानी पुरानी, 2 घंटे 45 मिनट की टिपिकल लव स्टोरी है कुशी

Kushi Movie Review in Hindi: Vijay Deverakonda और Samantha Ruth Prabhu की रोमांटिक फिल्म ‘कुशी’ बीते शुक्रवार रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला है. लेकिन औसतन फिल्म को नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा है.

वैसे अगर देखा जाए तो विजय देवरकोंडा और सामंथा के लिए ये एक महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि इससे पहले इन दोनों की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं. इसलिए इस फिल्म से इन दोनों के अलावा इनके फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. खैर, चलिए फिल्म कुशी के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

Kushi Movie Story in Hindi

कुशी‘ की कहानी के बारे में बात करें तो विजय देवरकोंडा ने विप्लव और सामंथा रुथ प्रभु ने आराध्या का रोल प्ले किया है. बाकि फिल्मों की कहानी की तरह इनकी लव स्टोरी भी वैसी ही टिपिकल है जिसमे दोनों के बैकग्राउंड अलग-अलग हैं और कास्ट भी अलग है. लेकिन इन सब के बावजूद दोनों फॅमिली के खिलाफ जाकर शादी करते हैं.

इतना ही नहीं अब से पहले हम ऐसा कई फिल्मों में देख चुके हैं कि मां-बाप के खिलाफ जाकर शादी करने के बाद कुछ दिन जिंदगी काफी आसान लगती है लेकिन इसके बाद दोनों का असली स्ट्रगल शुरू होता है. क्योंकि दोनों के बीच आये दिन लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं. कुछ ऐसी गलतफहमियां भी होती हैं जिनसे उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच जाता है. हालांकि एंड में सब कुछ ठीक ही हो जाता है.

तेलुगु के आलावा कई भाषाओं में हुई है रिलीज़

‘कुशी’ फिल्म की बात करें तो वैसे तो ये एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. लेकिन पिछले कई सालों से नार्थ इंडिया में भी साउथ की कई फिल्मों ने अच्छा बिज़नेस किया है जिसकी वजह से आये दिन पैन इंडिया फिल्में रिलीज़ होती रहती हैं.

कुछ टाइम पहले ही रिलीज़ हुई Dasara, Vaathi, Ravanasura, King of Kotha, Bhola Shankar, Jailer, Bro, और Maaveeran जैसी कई फिल्में हिंदी में भी रिलीज़ हुई लेकिन इनमे से कुछ ही फिल्में ऑडियंस को पसंद आई जबकि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

Watch Kushi Movie in Hindi – Trailer

इसे तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा भाषाओं में भी एक साथ डब किया गया है. फिल्म में विजय और सामंथा के अलावा मुरली शर्मा,वेन्‍नेला किशोर और राहुल रामकृष्‍ण जैसे कई सितारे नजर आये हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन शिव निर्वाण ने किया है.

Kushi Movie Plus Points

कुशी फिल्म के प्लस पॉइंट के बारे में अगर बात करें तो इसका प्लस पॉइंट सिर्फ और सिर्फ विजय और सामंथा की जोड़ी है. स्क्रीन पर दोनों ने कमाल की एक्टिंग है. साथ ही दोनों के बीच केमिस्ट्री भी एकदम कमाल लग रही है. इन सब के अलावा फिल्म का म्यूजिक और इसका BGM शानदार है जोकि कई सीन्स में दमदार साबित होता है.

Kushi Movie Negative Points

अब इसके कुछ माइनस पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं. बेशक विजय और सामंथा के फैंस को ये फिल्म पसंद आये लेकिन इतनी बात जरूर है कि फिल्म में नया कुछ भी नहीं है. फिल्म का प्लाट काफी पुराना है जो एक या दो फिल्मों में ही नहीं बल्कि पिछले कई सालों में हम बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में इस तरह की कहानी देख चुके हैं.

फिल्म की कहानी ज्यादा बड़ी नहीं है लेकिन फिर भी इसे लंबा खींचा गया है जिसकी वजह से कई सीन्स में बोरियत महसूस होती है. वैसे भी फिल्म की ड्यूरेशन 2 घंटे 45 मिनट की है जो वर्तमान के समय में ज्यादा लंबी रखी गई है. वैसे तो ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है लेकिन फिल्म में रोमांस तो जरूर है लेकिन कॉमेडी भी बोर करती है. साथ ही फिल्म की एडिटिंग पर भी और काम किया जा सकता था जिसमे मेकर्स पूरी तरह चूक गए हैं.

Kushi Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से Kushi को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप बिलकुल फ्री हैं और विजय देवरकोंडा के फैन भी हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है तो ये फिल्म आपको बोर कर सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने Kushi देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment